23.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025

PM Kisan Yojana: कौन से महीने में किसानों के बैंक खाते में आ सकती है 20वीं किस्त? यहां जानें किसान

PM Kisan Yojana: अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि लाभार्थियों को 20वीं किस्त कब तक मिल सकती है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

PM Kisan Samman Nidhi: भारत सरकार की कई सारी योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिससे जुड़कर करोड़ों किसान मौजूदा समय में आर्थिक लाभ ले रहे हैं। इस योजना से वे किसान जुड़ सकते हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं और फिर योजना से जुड़ने के बाद साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है।

इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। वहीं, इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है जिसका इंतजार योजना से जुड़े किसानों को है। ऐसे में यहां जानने की कोशिश करेंगे कि 20वीं किस्त कब तक आ सकती है।

अब तक आ चुकी हैं 19 किस्त
  • अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको अब तक कुल 19 किस्त का लाभ मिल चुका होगा? बीती 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20वीं किस्त जारी की और योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये हस्तांतरित किए।
अब इंतजार है 20वीं किस्त का
    • जहां एक तरफ अब तक पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को कुल 19 किस्त का लाभ मिल चुका है तो वहीं अब दूसरी तरफ किसानों को 20वीं किस्त का भी इंतजार है। यहां ये जान लें कि योजना के अंतर्गत हर किस्त को लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी किया जाता है और 20वीं किस्त भी चार महीने के अंतराल पर ही जारी हो सकती है।
    • इसे आप ऐसे समझिए कि 18वीं किस्त 5 अक्तूबर 2024 को आई थी और 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को यानी ठीक चार महीने के अंतराल पर जारी हुई। इसलिए अब माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
इन किसानों को मिलती है किस्त
    • जो किसान ई-केवाईसी का काम करवाते हैं, जो किसान भू-सत्यापन करवाते हैं, जो किसान आधार लिंकिंग का काम करवाते हैं उन्हें किस्त का लाभ मिल जाता है। किस्त का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को ये तीनों काम करवाने होते हैं।
- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!