26.1 C
Delhi
Wednesday, April 30, 2025

Rahul Gandhi का Modi सरकार पर वार: देश की विदेश नीति पर की तेज़ आलोचना

Rahul Gandhi का Modi सरकार पर वार: देश की विदेश नीति पर की तेज़ आलोचना

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

नीटी विधानसभा के नेता और लोकसभा में विपक्ष नेता Rahul Gandhi ने गुरुवार की विदेश नीति को निशाना करते हुए Modi सरकार पर तीखा साधना बोला।

Gandhi ने कहा कि चीन ने 4000 किलोमीटर भारतीय राज्य पर कब्जा किया है और मोदी सरकार के विदेश नीति की यह बोड़ी हार है।

उन्होनने कहा, “यह कार्य सबको पता है कि चीन ने हमारी जमीन का 4000 किलोमीटर क्षेत्र कब्जा है। मुझे शॉक लगा कि हमारे फॉरेन सेक्रेटरी चीन के प्रतिनिधि के साथ केक काट काटरे हुए हैं।”

Rahul Gandhi ने का कि यह कैसे संभाव है जिसे भारतीय वैश्विक चिन्तन पर खतरा होता है।

उन्होने मानवा कि पिछले साल के ब्रिक्स सम्मेलन में PM Modi और चीन के राष्ट्रपतिओं के बीच मुलाकात होकर मुलाकात तिय गया था।

Gandhi ने Modi सरकार से सवाल किया कि वे बताएं कि वह चीन से क्या वार्ता कर रहे हैं और क्या चीन में हमारी जमीन की स्थिति का समाधान करवाएंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!