25.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025

Rajasthan Royals ने ठोका आरोपों पर केस! Jaideep Bihani के बयानों से मचा क्रिकेट जगत में बवाल

Rajasthan Royals ने ठोका आरोपों पर केस! Jaideep Bihani के बयानों से मचा क्रिकेट जगत में बवाल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद Rajasthan Royals (RR) की टीम पर फिक्सिंग के आरोप लगाने वाले राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के संयोजक Jaideep Bihani अब विवादों के घेरे में आ गए हैं। Rajasthan Royals की टीम मैनेजमेंट ने Chief Minister Bhajanlal Sharma और Sports Minister Rajyavardhan Singh Rathore को पत्र लिखकर बिहानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फ्रेंचाइज़ी के प्रतिनिधि Deep Roy ने इन आरोपों को “झूठा, बेबुनियाद और किसी भी सबूत से रहित” बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सार्वजनिक बयान टीम की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं और जनता में भ्रम फैलाते हैं।

दरअसल, Jaipur में खेले गए मैच नंबर 36 में Rajasthan Royals को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, लेकिन टीम दो रन से हार गई। इस हार के बाद Bihani ने मैच में गड़बड़ी की आशंका जताई थी और इसे ‘संदिग्ध’ बताया।

इस विवाद ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर फैंस दो खेमों में बंट चुके हैं—कुछ लोग Bihani की बात को गंभीर मान रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे बेवजह का ड्रामा बता रहे हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान सरकार इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाती है।

राजस्थान रॉयल्स ने साफ कर दिया है कि वो अपनी साख से कोई समझौता नहीं करेंगे और कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Jaideep Bihani अपने बयानों पर टिके रहते हैं या माफी मांगते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!