31.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

एयरपोर्ट पर दिखीं रॉयल क्वीन Sonam Kapoor, कश्मीरी कोट और करोड़ों की जूलरी ने लूटी महफिल

एयरपोर्ट पर दिखीं रॉयल क्वीन Sonam Kapoor, कश्मीरी कोट और करोड़ों की जूलरी ने लूटी महफिल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन Sonam Kapoor एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से चर्चा में हैं। इस बार Sonam ने एयरपोर्ट पर ऐसा रॉयल लुक कैरी किया कि देखने वाले बस देखते रह गए। उनके ट्रेडिशनल कश्मीरी लॉन्ग कोट और लाखों की जूलरी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Sonam Kapoor ने एयरपोर्ट पर एक खूबसूरत कश्मीरी लॉन्ग कोट पहना था, जिसमें ट्रेडिशनल कढ़ाई, जामावर पैटर्न और अरबी डिजाइन झलक रही थी। लाल, ऑलिव ग्रीन और ब्लैक कलर के मेल ने इस कोट को और भी रिच बना दिया। बटन-अप स्टाइल, बंद कॉलर और बॉक्सी शोल्डर ने उनके लुक को रॉयल टच दिया।

इस कोट के साथ उन्होंने मॉडर्न फ्लेयर्ड ट्राउजर पहना जो उनके पूरे आउटफिट को बैलेंस और क्लास दे रहा था। Sonam ने अपने इस आउटफिट को न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बनाया बल्कि भारतीय परंपरा को भी ग्लैमर से जोड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

जूलरी की बात करें तो Sonam ने एमराल्ड बीड्स वाला मल्टी-लेयर चोकर पहना था जिसमें बीच में डायमंड से सजी ओपल रूबी जड़ी हुई थी। साथ ही कुंदन इयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया, जिसमें गोल्ड जालीदार डिज़ाइन और लाल पत्थर लगे थे।

Sonam ने ब्राउन लेदर लोफर्स पहने जो उनके लुक से पूरी तरह मैच कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने 3.20 लाख रुपये की कीमत वाला Dior का टोट बैग और Meera Mahadevia का डिजाइनर बैग भी कैरी किया।

मेकअप की बात करें तो Sonam ने सॉफ्ट, नैचुरल और ग्लोइंग मेकअप लुक चुना। विंग्ड आईलाइनर, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और स्लीक ब्रेडेड पोनीटेल ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया।

Sonam का यह एयरपोर्ट लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ फैशनista नहीं, बल्कि फैशन की महारानी हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!