27.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025

Netflix की Web series पर बवाल! Anurag Kashyap ने CEO को कहा ‘डम्ब’, Ektaa Kapoor ने सुनाई खरी-खरी

Netflix की Web series पर बवाल! Anurag Kashyap ने CEO को कहा 'डम्ब', Ektaa Kapoor ने सुनाई खरी-खरी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Netflix की मशहूर Web Series ‘Sacred Games’ पर दिए एक बयान ने बवाल मचा दिया है। Netflix के CEO Ted Sarandos ने भारतीय कंटेंट के बारे में हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा कि ‘Sacred Games’ से शुरुआत करना शायद सही फैसला नहीं था। इस पर फिल्ममेकर Anurag Kashyap का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर CEO को ‘डम्ब’ तक कह डाला।

Anurag ने Threads पर तीखी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “उसे सास-बहू से शुरू करना चाहिए था जैसे अब कर रहा है। मुझे हमेशा से लगता था कि टेक्नोलॉजी वाले Storytelling नहीं समझते, लेकिन Ted Sarandos तो डम्ब की परिभाषा है। अब सब समझ आ गया।”

इस कमेंट पर टीवी क्वीन Ekta Kapoor भड़क उठीं। उन्होंने Instagram पर बिना नाम लिए Anurag Kashyap पर निशाना साधा और लिखा, “तुम बहुत डम्ब हो ये कहकर खुद को कूल और स्मार्ट समझते हो? अरे थोड़ा ग्रेसफुल और सेल्फ-अवेयर भी होना चाहिए। सास-बहू शोज़ ने India की महिलाओं को आवाज़ दी, ये बात प्रतिष्ठित शिकागो रिसर्च में भी दर्ज है!”

Ektaa ने आगे लिखा, “जो कलाकार समावेशिता की बातें करते हैं, असल में वही सबसे ज्यादा क्लासिस्ट होते हैं। ‘हम कूल हैं, तुम नहीं’, ये रवैया लोकतंत्र और निष्पक्षता के लिए ठीक नहीं है।”

Ted Sarandos ने कहा था, “Sacred Games हमारी पहली Indian Original Series थी। पर शायद हमें कुछ साल बाद ये शुरू करनी चाहिए थी और पहले पॉपुलर कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए था। India एक बड़ा और अलग मार्केट है।”

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में Netflix और Ektaa Kapoor की Company Balaji Telefilms के बीच एक नई क्रिएटिव साझेदारी हुई है, जिसे एकता ने अपना “best birthday gift” बताया है।

अब देखना ये है कि ये डिजिटल दुनिया की ‘Mahabharat’ कहां जाकर रुकेगी और दर्शक किसे सही मानते हैं – Anurag की क्रिएटिव फ्रीडम या एकता की पॉपुलर अपील?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!