28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Russia ने लॉन्च किया AI वाला नया Su-57M Fighter Jet, America के F-22 को टक्कर देने को तैयार

Russia ने लॉन्च किया AI वाला नया Su-57M Fighter Jet, America के F-22 को टक्कर देने को तैयार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद India ने आतंकियों पर बड़ा हमला किया। इसी बीच Russia ने अपना नया Su-57M फाइटर जेट पेश किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक लगी है। यह नया जेट खुद उड़ान के दौरान कई फैसले खुद ले सकता है और पायलट की मदद करता है।

Russia ने Su-57M की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस उड़ान में एक पायलट था, लेकिन उड़ान का नियंत्रण और लक्ष्य चुनना AI ने किया। विशेषज्ञों का कहना है कि AI से पायलट पर दबाव कम होगा और वह ज्यादा बेहतर फैसले ले सकेगा। यह विमान अमेरिकी F-22 और F-35 जैसे आधुनिक जेट को टक्कर दे सकता है।

Russia पिछले 20 सालों से AI तकनीक के साथ फाइटर जेट बनाने पर काम कर रहा है। Su-57M इसका नया वर्जन है, जो ज्यादा ताकतवर और स्मार्ट है।

India की बात करें तो Indian Air Force के पास 250 से ज्यादा Su-30MKI विमान हैं, जो Russia के साथ समझौते के तहत India में बनाए जाते हैं। इस नए AI वर्जन से Indian Air Force की ताकत और बढ़ेगी।

पिछले Operation Sindoor में भारतीय Su-30MKI ने आतंकवादियों को बड़ा झटका दिया था। अब रूस की नई तकनीक भारत को और मजबूत बनाएगी और Air Force को भविष्य के खतरों से लड़ने में मदद करेगी।

यह नया AI वाला Su-57M जेट आने वाले समय में आसमान में India और Russia की ताकत को और बढ़ाएगा और दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू जेट्स की सूची में शामिल होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!