27.1 C
Delhi
Thursday, July 31, 2025

Samatha Ruth Prabhu ने Dubai में साड़ी में किया जलवा, फैंस बोले – बेहद खूबसूरत लग रही हैं

Samatha Ruth Prabhu ने Dubai में साड़ी में किया जलवा, फैंस बोले - बेहद खूबसूरत लग रही हैं

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Samantha Ruth Prabhu हाल ही में Dubai में एक ज्वेलरी ब्रांड के लॉन्च पर पहुंचीं। वहां उन्होंने हल्की पीली साड़ी पहनी, जिसमें वह बहुत सुंदर और आकर्षक दिखीं। उन्होंने Instagram पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस खूब खुश हुए और तारीफों के पुल बांधे।

साड़ी में Samantha का स्टाइल बहुत ही सिंपल और ग्लैमरस था। पीली साड़ी के साथ उनका मैचिंग ब्लाउज और खुले बालों का अंदाज सबको खूब पसंद आया। एक तस्वीर में वह होटल की बालकनी में खड़ी मुस्कुरा रही थीं, तो दूसरी तस्वीर में उन्होंने ज्वेलरी ब्रांड की ओर से मिला ‘Certificate of Presentation’ दिखाया। उन्होंने लिखा, “Wide awake and dreamin” यानी पूरी तरह जागी और सपने देख रही।

फैंस ने उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट कर कहा कि Samantha हमेशा से उनकी पसंदीदा हैं। एक फैन ने लिखा, “तुम्हारी प्रगति देखकर बहुत खुशी होती है,” तो दूसरे ने कहा, “साड़ी में तुम बेहद खूबसूरत लग रही हो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

कुछ दिन पहले यह अफवाहें भी आई थीं कि Samantha Raj Nidimoru के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही साथ रहने लगेंगे, लेकिन Samantha की टीम ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है।

Samantha ने अब प्रोड्यूसर के रूप में भी काम शुरू किया है। उन्होंने ‘Tralala moving pictures’ नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है और पहला प्रोजेक्ट ‘शुभम’ रिलीज़ किया है। पिछले साल वे ‘शाकुंथलम’ और ‘खुशी’ फिल्मों में भी नजर आई थीं। इसके अलावा, वे राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी काम कर चुकी हैं। अब वे नेटफ्लिक्स के लिए ‘रक्त ब्रह्मांड’ और अपनी कंपनी की नई फिल्म ‘मा इंटी बंगारम’ पर भी काम कर रही हैं।

Samantha Ruth Prabhu का यह नया लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!