23.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

Israel में बस ब्लास्ट से सनसनी! पेजर अटैक का बदला या नई साजिश? कई धमाके, दो बम निष्क्रिय, बस-रेल सेवा ठप

Israel में बस ब्लास्ट से सनसनी! पेजर अटैक का बदला या नई साजिश? कई धमाके, दो बम निष्क्रिय, बस-रेल सेवा ठप

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Israel के तेल अवीव शहर में गुरुवार को तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए। इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध आतंकी हमला मान रही है। ये धमाके बाट याम इलाके में हुए, जहां पुलिस ने दो अन्य बसों में भी रखे विस्फोटकों को निष्क्रिय किया। सुरक्षा को देखते हुए Israel के परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने सभी बस, ट्रेन और लाइट रेल सेवाओं को रोकने का आदेश दिया है ताकि विस्फोटक उपकरणों की जांच हो सके।

Israeli रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने वेस्ट बैंक स्थित refugee camps में सुरक्षा बलों की activism बढ़ाने का निर्देश दिया है। इन धमाकों की जांच इजरायली सेना (IDF) और खुफिया एजेंसी शिन बेट मिलकर कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि एक बस में आग लग गई और पास में खड़ी एक कार भी जल गई। पुलिस प्रमुख हेम सर्गारोफ ने बताया कि धमाके टाइमर सेट विस्फोटकों से किए गए, जिन पर कुछ लिखा हुआ था। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इन पर “Revenge Threat” लिखा गया था। पुलिस को अभी तक हमलावरों की संख्या और पहचान का स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।

हमास से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमारे शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, यह बदला है।” हालांकि, चैनल ने हमले की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार सुरक्षा एजेंसियों से अपडेट ले रहे हैं और हालात का आकलन कर रहे हैं।

इससे पहले, पिछले साल लेबनान और सीरिया में सीरियल “पेजर ब्लास्ट” हुए थे, जिनमें 11 लोगों की मौत हुई थी और 4,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी खुद Israel ने ली थी। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पुष्टि की थी कि यह हमला हिज्बुल्लाह के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। Israeli खुफिया एजेंसी मोसाद ने ताइवान से आए पेजर में विस्फोटक लगा दिए थे, जिन्हें लेबनान में हिज्बुल्लाह के आतंकियों तक पहुंचाया गया था। इन विस्फोटों में 40 आतंकियों की मौत हुई थी और हजारों घायल हुए थे।

तेल अवीव में हुए ताजा धमाकों के बाद Israel में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

नोट: हम बिजनेस हेडलाइन (BH) में अपनी नैतिकता को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!