14.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025

Met Gala में छा गए Shah Rukh Khan! ब्लैक लुक, फ्लाइंग किस और सिग्नेचर पोज़ से लूटी महफिल

Met Gala में छा गए Shah Rukh Khan! ब्लैक लुक, फ्लाइंग किस और सिग्नेचर पोज़ से लूटी महफिल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Met Gala 2025 के रेड कार्पेट पर जब Shah Rukh Khan नजर आए, तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर ठहर गईं। ब्लैक आउटफिट में अपने दिलकश अंदाज़ और सुपरस्टार वाली चमक के साथ किंग खान ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर SRK की तस्वीरें और वीडियो आग की तरह फैल गई हैं।

Shah Rukh ने अपने सिग्नेचर ‘Arm Stretch’ पोज़ से वहां भी बॉलीवुड की महक बिखेर दी। उन्होंने सीढ़ियों पर खड़े होकर फ्लाइंग किस दिए, जिससे फैंस की धड़कनें तेज़ हो गईं। उनका यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट्स में लिखा – “अब Met Gala भी SRK का फैन बन गया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

Shah Rukh के इस ऐतिहासिक लुक को Designer Sabyasachi ने खास तौर पर तैयार किया था। उन्होंने ब्लैक वूल का लंबा कोट, सिल्क की शर्ट और प्लीटेड कमरबंद पहन रखा था। उनके लुक को पूरा करता था 18 कैरेट गोल्ड का Bengal Tiger Head Cane, जिसमें टूमलाइन, नीलम और हीरे जड़े थे।

Sabyasachi ने भी Shah Rukh के लिए खास बात कही, “वो सिर्फ एक एक्टर नहीं, एक Global Icon हैं। उनका चार्म, उनकी मौजूदगी और उनकी स्टाइल दुनिया को झुका देती है।”

SRK की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी उनके इस लुक की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। वहीं Karan Johar जैसे दोस्तों ने भी Shah Rukh की तारीफों के पुल बांध दिए।

Met Gala जैसे बड़े फैशन इवेंट में पहली बार नजर आकर Shah Rukh Khan ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ बॉलीवुड के नहीं, बल्कि Global Style Icon भी हैं। अब सिर्फ एक सवाल है—Shah Rukh ने Met Gala लूटा या Met Gala शाहरुख का दीवाना हो गया?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!