Bangladesh में पिछले साल हुए तख्तापलट की कहानी अब और भी सनसनीखेज होती जा रही है। एक चौंकाने वाले खुलासे में सामने आया है कि जब Prime Minister Sheikh Hasina से सेना ने इस्तीफा देने को कहा, तो उन्होंने कह दिया – “मुझे गोली मार दो और यहीं बंगभवन में दफना दो” यह दावा International Crime Tribunal के Advocate Md Tajul Islam ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान किया।
Prothom Alo अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 5 अगस्त 2024 की है, जब देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। सेना के अधिकारियों ने Sheikh Hasina को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद उन्होंने India में शरण ली।
तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व Nobel Prize Winner Muhammad Yunus को सौंपा गया था। हालांकि, वादा किया गया था कि जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन अब तक कोई चुनाव नहीं हुआ है। इससे देश की जनता खासकर छात्र वर्ग में जबरदस्त नाराजगी है। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और Yunus government के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है।
सेना फिलहाल देश की बागडोर संभाले हुए है लेकिन खुद सेना अब जल्द चुनाव कराकर वापस बैरकों में लौटना चाहती है। बीते दिनों सेना की एक आपात बैठक में कई बड़े सैन्य अधिकारी शामिल हुए थे, जहां हालात पर चर्चा की गई।
Sheikh Hasina के सत्ता छोड़ने के बाद से Bangladesh की सियासी जमीन खौफ और अनिश्चितता से भरी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब Bangladesh में सेना ने सत्ता संभाली हो, लेकिन इस बार मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गंभीरता से देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या Mohammad Yunus की सरकार सत्ता में बनी रहेगी या फिर एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।
