22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

2025 की Skincare रेवोलुशन: अब ब्यूटी नहीं, हेल्दी स्किन होगी असली पहचान

2025 की Skinacre रेवोलुशन: अब ब्यूटी नहीं, हेल्दी स्किन होगी असली पहचान

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

साल 2025 में Skincare की दुनिया पूरी तरह बदलने वाली है! जहां एक तरफ प्राकृतिक और साइंटिफिक फॉर्मूले वाले प्रोडक्ट्स लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं, वहीं केमिकल-लोडेड क्रीम्स और पुराने टोटके अब धीरे-धीरे आउट हो रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इस साल कौन-से Skincare Trends चमक बिखेरेंगे और कौन-से गुमनाम हो जाएंगे? आइए जानते हैं!

इन स्किनकेयर ट्रेंड्स की धूम

स्मार्ट स्किनकेयर: 2025 में AI और Skincare का मेल देखने को मिलेगा। skin testing devices और स्मार्ट फेस मास्क जो आपकी स्किन को पहचानकर उसी के अनुसार केयर देंगे, तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

फेरमेंटेड स्किनकेयर: Korean Beauty के असर से अब भारत में भी फेरमेंटेड इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स जैसे ग्रीन टी, चावल और प्रोबायोटिक बेस्ड क्रीम्स का क्रेज बढ़ रहा है।

स्किन-माइक्रोबायोम फ्रेंडली प्रोडक्ट्स: हमारी स्किन पर मौजूद नैचुरल बैक्टीरिया को हेल्दी रखने के लिए खास फॉर्मूले वाली क्रीम और सीरम आने लगे हैं। Chemical Free Skincare का जमाना आ गया है!

स्पेस-इंस्पायर्ड स्किनकेयर: नासा रिसर्च से प्रेरित वॉटरलेस और Oxygen-based beauty products 2025 में धूम मचाने वाले हैं। ये प्रोडक्ट्स खासतौर पर Skin को डीप रेजुवेनेट करने के लिए बनाए जा रहे हैं।

अब अलविदा कहें इन ब्यूटी ट्रेंड्स को!

केमिकल बेस्ड स्किनकेयर: पैराबेन और सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स को 2025 में पूरी तरह ‘ना’ कह दिया जाएगा। अब नेचुरल और ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स का दौर है।

ओवर-एक्सफोलिएशन: अब बार-बार स्क्रबिंग करने से लोग बच रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा एक्सफोलिएशन से स्किन की नैचुरल बैरियर डैमेज हो सकती है।

मल्टी-स्टेप स्किनकेयर रूटीन: 10-स्टेप कोरियन ब्यूटी रूटीन अब पुराने जमाने की बात हो गई है। 2025 में स्किन मिनिमलिज्म’ यानी कम प्रोडक्ट्स, ज्यादा असरदार रिजल्ट्स ट्रेंड में रहेगा।

बदलती ब्यूटी इंडस्ट्री: क्या आप तैयार हैं?

Beauty Industry अब सिर्फ सुंदरता तक सीमित नहीं रही, बल्कि हेल्दी स्किन पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। लोग अब जागरूक हो चुके हैं और नैचुरल, स्मार्ट और साइंटिफिक Skincare को अपना रहे हैं। तो क्या आपने अपने Skincare Routine में बदलाव किया?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!