31.1 C
Delhi
Friday, August 1, 2025

जवां दिलों की धड़कन बनीं Sushmita Sen, फैशन शो में शाही अंदाज़ से लूटी महफिल

जवां दिलों की धड़कन बनीं Sushmita Sen, फैशन शो में शाही अंदाज़ से लूटी महफिल

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बीती रात Mumbai में हुए एक फैशन शो में Sushmita Sen ने अपने ग्लैमरस अवतार से सबका दिल जीत लिया। अपनी बेटियों Renee Sen और Alisha Sen के साथ पहुंचीं Sushmita को देख हर कोई बस उन्हें ही निहारता रह गया। उनके साथ एक्टर रोहमन शॉल भी नज़र आए, जिससे शो की चमक और भी बढ़ गई।

फैशन शो में Sushmita ने सफेद रेशमी ब्लाउज़ और काले पैंट्स का शानदार कॉम्बिनेशन पहना। उनके स्टाइलिश ब्लाउज़ में डीप वी नेकलाइन और क्लासिक कॉलर थे, जिसे उन्होंने हाई-वेस्ट ब्लैक पैंट्स के साथ टक इन करके पहना था। लेकिन असली शो-स्टॉपर बना उनका बेशकीमती मोतियों वाला हार, जिसने उनके लुक को शाही बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

एक वायरल वीडियो में एक पैपराजी उनके लुक की तारीफ करता दिखा, जिस पर Sushmita मुस्कुराते हुए धन्यवाद कहती हैं। कैमरे के सामने उन्होंने कुछ ग्रेसफुल पोज़ भी दिए जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

एक्सेसरीज़ की बात करें तो उन्होंने मल्टी लेयर्ड पर्ल नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और एक बड़ा डायमंड रिंग पहना। उनके हाथ में ब्लैक मिनी क्लच और पैरों में स्टाइलिश पिप-टो हील्स थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

ग्लैम मेकअप में भी उन्होंने कमाल कर दिया। सॉफ्ट आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश और हाईलाइटर से उन्होंने अपने चेहरे को रॉयल लुक दिया और बोल्ड रेड लिपस्टिक ने उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दी।

Sushmita Sen एक बार फिर साबित कर गईं कि फैशन और ग्रेस का दूसरा नाम वही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को खूब सराहा जा रहा है और फैन्स कह रहे हैं – “ये है असली क्वीन की वापसी”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!