12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025

Jammu-Kashmir में फिर से दहशत का मंजर! त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, ‘Operation Nader’ जारी

Jammu-Kashmir में फिर से दहशत का मंजर! त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, 'Operation Nader' जारी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

गुरुवार सुबह Jammu-Kashmir के त्राल में ऐसा मंजर दिखा जैसे किसी फिल्म का एक्शन सीन चल रहा हो। भारतीय सेना, Jammu-Kashmir पुलिस और CRPF ने मिलकर ‘Operation Nader’ शुरू किया। सुबह-सुबह नादर इलाके में कुछ संदिग्ध हरकतें दिखीं। जवानों ने जब चुनौती दी, तो आतंकियों ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। फिर क्या था — दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, और पूरा इलाका थर्रा उठा। अभी भी मुठभेड़ जारी है।

सेना की Chinar Corps ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही आतंकियों को जवानों की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने भारी फायरिंग कर दी। जवानों ने भी डटकर जवाब दिया।

ये मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले ही Pahalgam में बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी ‘The Resistance Front’ यानी TRF ने ली थी। ये वही संगठन है जो Lashkar-e-Taiba से जुड़ा है और India में आतंकी घोषित किया जा चुका है।

पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। मंगलवार को शोपियां के जंगलों में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। उनमें एक लोकल कमांडर भी था। वहां से AK-47, भारी मात्रा में गोलियां और ग्रेनेड मिले थे।

इससे पहले, India ने ‘Operation Sindoor’ में Pakistan और POK में छिपे आतंकियों पर surgical strike जैसी कार्रवाई की थी। करीब 100 आतंकी मारे गए थे। Bahawalpur में Jaish-e-Mohammed और मुरिदके में लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिए गए।

अब त्राल में चल रहा ‘Operation Nader’ दिखाता है कि India अब आतंक को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगा। सुरक्षाबल पूरी ताकत से मैदान में हैं और एक-एक आतंकी को खत्म करने का संकल्प ले चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!