28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Karachi में धमाकों से हड़कंप, INS Vikrant और Indian Army का पलटवार, Pakistan को जवाब

Karachi में धमाकों से हड़कंप, INS Vikrant और Indian Army का पलटवार, Pakistan को जवाब

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pakistan के Karachi में शुक्रवार तड़के जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज़ बंदरगाह इलाके तक सुनाई दी। इन धमाकों के बीच India ने Pakistan की नापाक हरकतों का जोरदार जवाब दिया है। Indian Navy ने INS Vikrant और कई ताकतवर युद्धपोतों को अरब सागर में तैनात कर दिया है। तीनों सेनाएं — थल सेना, वायु सेना और नौसेना — पूरी तरह अलर्ट पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक, Pakistan की तरफ से India पर कई मिसाइल हमले किए गए। लेकिन भारतीय मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने Jammu-Kashmir में 8 और Rajasthan के Jaisalmer में 30 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। साथ ही, India ने तीन Pakistani fighter jets — एक F-16 और दो JF-17 — को भी ढेर कर दिया।

India ने इसके जवाब में बड़ा कदम उठाते हुए Pakistan के Lahore, Karachi और गुजरांवाला में आतंकियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। Lahore का defense system पूरी तरह फेल हो गया। इस ऑपरेशन को ‘Operation Sindoor’ नाम दिया गया है।

देश में हवाई सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सभी एयरपोर्ट्स पर अब यात्रियों की दो बार जांच होगी। एयरपोर्ट बिल्डिंग में विज़िटर एंट्री बंद कर दी गई है और एयर मार्शल्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।

Foreign Secretary Vikram Misri ने कहा, “India की कार्रवाई सीमित, सटीक और आत्मरक्षा में की गई है। हम आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।”

ये पूरा मामला 22 अप्रैल को शुरू हुआ जब Pakistan समर्थित ‘The Resistance Front’ ने Pahalgam में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब India ने साफ कर दिया है — हमला करोगे तो जवाब और भी बड़ा मिलेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!