Jammu-Kashmir के Pahalgam में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। यह हमला Baisaran नाम की जगह पर हुआ, जो बहुत मशहूर पर्यटन स्थल है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में ज़्यादातर पर्यटक थे। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बुधवार को पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं। इनके नाम असीफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। ये पहले भी आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस हमले की योजना किश्तवाड़ से बनाकर Kokarnag के रास्ते Baisaran पहुंचकर अंजाम दिया।
हमले की ज़िम्मेदारी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नाम के संगठन ने ली है। यह संगठन पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है।
इस हमले के बाद PM Narendra Modi ने अपनी Saudi Arabia यात्रा बीच में छोड़ दी और भारत लौट आए। Home Minister Amit Shah भी तुरंत Kashmir पहुंचे और हालात का जायजा लिया। PM Modi ने Delhi लौटते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Ajit Doval के साथ बैठक की।
दुनिया भर से इस हमले की निंदा हो रही है। America के President Donald Trump ने India को पूरा समर्थन देने की बात कही है। Pakistan ने कहा है कि उन्हें पर्यटकों की मौत पर दुख है, लेकिन India में लोग इसे दिखावा बता रहे हैं।
Baisaran, जिसे ‘Mini Switzerland’ कहा जाता है, अब खून से लाल हो गया है। लोग डरे हुए हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।