26.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025

टेस्ला ने रखा एलन मस्क को ‘ट्रिलियनेयर’ बनाने का प्लान, शेयरधारकों का फैसला तय करेगा भविष्य

टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क के लिए इतना बड़ा मुआवजा पैकेज प्रस्तावित किया है कि वे पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

टेस्ला ने अपने सीईओ एलन मस्क के लिए इतना बड़ा मुआवजा पैकेज प्रस्तावित किया है कि अगर यह मंजूर हो गया तो मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन जाएंगे। यह पैकेज नवंबर में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

शर्तें और टारगेट

कंपनी ने साफ किया है कि इस पैकेज के लिए शर्त है कि मस्क अगले 10 सालों में टेस्ला का मार्केट वैल्यूएशन ट्रिलियंस डॉलर तक ले जाएं। रॉयटर्स के मुताबिक, अगर टेस्ला का मार्केट वैल्यू $8.6 ट्रिलियन तक पहुंचता है तो मस्क को 12% हिस्सेदारी यानी लगभग $1.03 ट्रिलियन मिल सकते हैं। इसके लिए टेस्ला को मौजूदा वैल्यूएशन से करीब $7.5 ट्रिलियन की ग्रोथ करनी होगी।

सोशल मीडिया पर बवाल

सोशल मीडिया पर इस खबर ने जोरदार चर्चा छेड़ दी है। एक यूजर ने लिखा, “शायद मस्क इसका इस्तेमाल मंगल पर जाने के लिए करेंगे।” वहीं, किसी ने कहा कि अमीर लोग अपनी कमाई को निवेश में लगाते हैं, जबकि गरीब ज्यादा खर्च करके कर्ज में फंस जाते हैं। कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि “कर्मचारी थककर काम कर रहे हैं, निवेशकों को घाटा है और मस्क को इतनी सैलरी मिल रही है, जो कुछ देशों की GDP से ज्यादा है।”

विशेषज्ञों की राय

50 पार्क इन्वेस्टमेंट्स के सीईओ एडम सरहान ने कहा कि परफॉर्मेंस के हिसाब से सीईओ को पैकेज मिलना आम बात है, लेकिन इसका स्केल इतना बड़ा है कि यह अब पूरी दुनिया के कॉरपोरेट बोर्डरूम में चर्चा का विषय बनेगा। वहीं, बोस्टन कॉलेज लॉ स्कूल के प्रोफेसर ब्रायन क्विन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने बड़े पैकेज से कई सवाल खड़े होंगे, लेकिन मस्क ऐसे विवादों से बचने के लिए पहले ही टेस्ला को डेलावेयर से टेक्सास शिफ्ट कर चुके हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!