22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025

TESLA ने भारत में शुरू की भर्ती, इन पदों पर निकाली वैकेंसी; PM Modi से मुलाकात के बाद Musk का कदम

Elon Musk की कंपनी Tesla ने भारत में वैकेंसी निकाली है। दिल्ली और मुंबई में उसे विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। Tesla इलेक्ट्रिक कार बनाती है। पिछले कई सालों से इस कंपनी के भारत में आने की चर्चा थी। मगर अब कंपनी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कंपनी को दिल्ली में शोरूम की भी तलाश है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करेगी। पिछले साल दिसंबर में खबर आई कि कंपनी दिल्ली में जगह की तलाश में जुटी है। जहां वह अपना शोरूम खोलने की योजना बना रही है। मगर अब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की कंपनी ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है।

13 पदों पर निकाली भर्ती

टेस्ला ने भर्ती से जुड़ा एक विज्ञापन अपने लिंक्डइन पेज पर साझा किया। कंपनी को कस्टमर फेसिंग और बैंक एंड समेत 13 पदों पर उम्मीदवारों की तलाश है। दिल्ली और मुंबई में टेस्ला को 5-5 लोगों की जरूरत है। ये भर्ती सलाहकार और सर्विस तकनीशियन के पद होगी। वहीं कस्टमर इंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशन स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती सिर्फ मुंबई के लिए है। 

फैक्ट्री के लिए जगह की तलाश

टेस्ला भारत में अपना प्लांट भी लगाएगी। कंपनी जमीन की तलाश में जुटी है। कंपनी की कोशिश है कि ऑटोमोटिव हब वाले प्रदेशों में प्लांट की स्थापना की जाए। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर उसकी प्राथमिकता में है। माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में बनने वाले इस संयंत्र पर तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी। माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में 20 लाख रुपये की कीमत वाली अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाएगाी। कुछ समय पहले खबरें यह भी आईं कि पुणे में कंपनी ने एक ऑफिस भी खोला है।

शोरूम की भी तलाश जारी

एलन मस्क की कंपनी दिल्ली और आसपास जगह की तलाश करने में जुटी है। यहां कंपनी अपना शोरूम खोलने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएलएफ और टेस्ला के बीच बातचीत भी चल रही है। कंपनी दिल्ली के आसपास कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाएगी। इसके लिए उसे 3,000 से 5,000 वर्ग फीट जगह की तलाश है। टेस्ला को डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशंस के लिए इससे 3 गुना बड़ी जगह भी चाहिए।

भारत सरकार ने टैरिफ घटाया

भारत में टेस्ला के कारोबार शुरू करने की खबरें कई सालों से आ रही थीं। मगर अब एलन मस्क ने सक्रियता दिखाई है। हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिका में एलन मस्क से मुलाकात भी की थी। भारत में अधिक टैरिफ की वजह से टेस्ला ने दूरी बना रखी थी। मगर अब सरकार ने 40000 अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110 से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है।

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!