23.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

ड्रोन का सबसे बड़ा हमला! Ukraine ने Russia के 40 जंगी विमान उड़ाए, Zelenskyy बोले- अब दुश्मन का अंत तय है

ड्रोन का सबसे बड़ा हमला! Ukraine ने Russia के 40 जंगी विमान उड़ाए, Zelenskyy बोले- अब दुश्मन का अंत तय है

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Ukraine ने Russia पर अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक हमला कर दिया है। 117 ड्रोन एक साथ उड़ाए गए और Russia के पांच एयरबेस को निशाना बनाया गया। इस हमले में रूस के 40 लड़ाकू विमान बर्बाद हो गए। Ukraine के President Volodymyr Zelenskyy ने इसे एक खास मिशन बताया, जिसकी तैयारी डेढ़ साल पहले शुरू हुई थी।

Zelensky ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑपरेशन ‘spider’ का ये सबसे लंबा और ताकतवर हमला था। उन्होंने बताया कि Ukraine की टीम ने वक्त रहते अपने जासूसों और ऑपरेटर्स को Russia के इलाकों से वापस बुला लिया था। Zelensky ने कहा कि इस ऑपरेशन की हर बात इतिहास में दर्ज की जाएगी।

Russia की तरफ से भी इस हमले की पुष्टि की गई है। Russia के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि Ukrainian drone Murmansk, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर के एयरबेस तक पहुंच गए थे। कुछ इलाकों में आग भी लगी, जिसे बाद में बुझा दिया गया। लेकिन यूक्रेन का दावा है कि कई जहाज पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।

इस ऑपरेशन में Ukraine ने सिर्फ एयरबेस पर हमला नहीं किया, बल्कि Russia की 34% cruise missile ताकत को भी नुकसान पहुंचाया है। मतलब साफ है – Ukraine अब पीछे हटने वाला नहीं है।

जानकार मानते हैं कि Zelenskyy ने ये हमला शांति वार्ता से ठीक पहले इसलिए किया ताकि Russia पर दबाव डाला जा सके। Turkey में Russia और Ukraine के बीच बातचीत होने वाली है, लेकिन अब माहौल और गर्म हो चुका है।

Volodymyr Zelenskyy का कहना है, “जिसने जंग शुरू की, अब उसे खत्म करना होगा।” उनका ये बयान साफ इशारा है कि Ukraine अब फुल फॉर्म में आ चुका है। इस हमले ने Russia को झटका दिया है और पूरी दुनिया की नजर अब अगली चाल पर है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!