21.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025

Kavya Maran ने जिसे ठुकराया, उसी ने लिया ‘इंतकाम’, स्टेडियम में रोने जैसी हुई हालत

काव्या मारन की पूरी उम्मीद थी कि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स को रौंदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी दमदार जीत हासिल करेगी. लेकिन हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में बिल्कुल उल्टा हुआ.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

काव्या मारन की पूरी उम्मीद थी कि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स को रौंदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी दमदार जीत हासिल करेगी.

लेकिन हैदराबाद में हुए इस मुकाबले में बिल्कुल उल्टा हुआ. SRH पहले बैटिंग करते हुए 190 रन पर थम गई, जिसे LSG ने महज 16.1 ओवर में चेज कर दिया. हैदराबाद को बुरी तरह हराने में एक ऐसे बल्लेबाज का हाथ रहा, जिसे कभी काव्या मारन ने ठुकरा दिया था.

वो बल्लेबाज हैं निकोलस पूरन, जिनकी तूफानी पारी से हैदराबाद की टीम की मालकिन हालत रोने जैसी हो गई और अब स्टेडियम से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मायूस दिखीं काव्या मारन

काव्या मारन को उम्मीद कर रही थीं कि 191 रन डिफेंड करते हुए उनके गेंदबाज दिम दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. निकोलस पूरन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पूरन दूसरे ओवर में बैटिंग करने के लिए और उतरते छक्कें-चौकों की बारिश शुरू कर दी. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग और स्टेडियम के चारों ओर गेंद के स्टैंड में भेजते देख काव्या मारन काफी मायूस हो गईं. ऐसा लग रहा था कि वो रो देंगी. कई फैंस ने उनकी उदास तस्वीरों को शेयर किया है.

पूरन ने लिया ‘इंतकाम’

दरअसल, निकोलस पूरन ने साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. 3 सीजन तक खेलने के बाद काव्या मारन ने 2022 के सीजन में उन्हें 10.75 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. पूरन ने SRH के लिए खेलते हुए 14 मैच में 144 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए.

उनकी शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2023 के सीजन में ठुकरा दिया था. तब लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को खरीद लिया. अब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 269 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 26 गेंद में 70 ठोककर अपना ‘बदला’ पूरा किया है.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!