21.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025

बिहार में बयान-बाजी कि तलवार-बाजी शुरु 

बिहार मंत्री मंडल विस्तार के बाद बयान बाजी चालू हो गई हैँ और आने वाले चुनाव कि भूमिका बनाना भी शुरु हो गया हैँ |किसी नें कहा 'चोर' तो कही खटारा गाड़ी से नई गाड़ी कि तुलना कि गयी|

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
बिहार में भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल के बीच बयान बाजी कि तलवार बाजी शुरु हो चुकी हैँ केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मंत्रीमण्डल विस्तार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर हमला करते हुऐ व्यंग कसा कि ‘चोरों को सब चोर नजर आते हैं’

चोरों को सब चोर नज़र आते हैँ-गिरिराज सिंह

सत्ता में बैठी भाजपा और जदयु की जोड़ी से एक बयान गिरिराज सिंह की तरफ से आया जिसमे उन्होंने कटाक्ष में बयान  दिया| गिरिराज सिंह ने यह बयान हाल फिलहाल में बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद एक साक्षात्कार में कहा कि ‘गांव में एक कहावत है चोरों को सब चोर नजर आते हैं चुंकि लालू यादव की सरकार गैंगस्टरों की सरकार थी और इसलिए वे दूसरों को उस नजर से ही देखते हैं

तेजस्वी यादव नें भी दिया बयान

बयान बाजी का दौर दोनों तरफ से शुरु हो चूका हैँ सूत्रों के हवाले से इससे पहले आज तेजस्वी यादव ने  मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ‘बिहार के लोग राज्य में खटारा गाड़ी नहीं बल्कि नई गाड़ी चाहते हैं’
 तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘नीतीश कुमार के पास ना तो कोई विजन हैँ और ना ही कोई रोड मैप है और लोगों ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया लेकिन अब लोग उनसे तंग आ चुके हैं’ तेजस्वी यादव ने एक साक्षात्कार में कहा कि लोगों को इस बात की पृष्ठभूमि देखनी चाहिए कि मंत्रिमंडल में शामिल किए गए लोगों के खिलाफ कितने मामले हैं और यह सीएम नीतीश कुमार का आखिरी कैबिनेट विस्तार है एनडीए 2025 में खत्म हो जाएगा |सीएम पद पर बने रहने में नीतीश सक्षम नहीं है वह थक चुके हैं वह अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं बिहार के लोग खटारा गाड़ी नहीं बल्कि नई गाड़ी चाहते हैं |

भाजपा पर भी लगाये आरोप

उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जनता दाल यूनाइटेड को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है उन्होंने यह बिहार का नहीं बल्कि भाजपा का कैबिनेट विस्तार है | भाजपा यहां एक प्रमुख ताकत बनाना चाहती है लेकिन उनका सपना महज सपना ही रहेगा’ राजद नेता ने कहा बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश नें 26 फरवरी को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया |
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!