10.1 C
Delhi
Tuesday, December 16, 2025

महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे, कपड़े फाड़े फिर सड़क पर पटका… आरा में दबंगों ने मचाया तांडव

बिहार के आरा में महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता के साथ अतिक्रमण हटाते समय दुर्व्यवहार किया गया. उनके बाल पकड़कर सड़क पर पटका और कपड़े फाड़ दिए गए. सुरक्षा गार्ड्स पर भी हमला हुआ. सीओ ने फिर भी अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर दो मंजिला मकान गिरवाया.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बिहार के आरा में बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचीं महिला मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. दबंगों ने बुलडोजर कार्रवाई से पहले सीओ पल्लवी गुप्ता से बदसलूकी की. उनके बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले. यहां तक कि उन्हें सड़क पर भी पटका. इधर जब महिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षा कर्मी आगे बढे तो दबंगों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई.

हालांकि इसके बाद भी महिला मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया. जानकारी के मुताबिक, आरा के जिला मुख्यालय के पास सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायम नगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिसे हटाने के लिए महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता गई हुई थीं.

महिला मजिस्ट्रेट जब वहां पहुंचीं तो स्थानीय दबंगों ने उनके उपर हमला कर दिया. उन्होंने महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे और कपड़ों को फाड़ डाला. इसके बाद महिला मजिस्ट्रेट को सड़क पर भी पटक दिया गया.

पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल

बताया जा रहा है कि, पूरी कहानी एक दो मंजिला मकान को लेकर थी. पिछले कई दिनों से वहां तनाव का माहौल बना हुआ था. शनिवार को भी इस जगह पर बवाल हुआ था. इसी मकान को हटाने को लेकर जब महिला मजिस्ट्रेट वहां पर गईं तो उनके हमला कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद भी महिला सीओ ने हार नहीं मानी और अतिक्रमण करने वालों को वहां से खदेड़ दिया. फिर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया.

जिलाधिकारी को दी जाएगी शिकायत

इधर महिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पूरे मामले की एक-एक जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी. फिर लिखित आवेदन देने के बाद उपद्रवियों पर मामला दर्ज किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!