30.1 C
Delhi
Saturday, May 3, 2025

Wankhede में आज धमाका तय! Bumrah की वापसी से कांपेगी Bengaluru, Mumbai की जीत का बिगुल तैयार

Wankhede में आज धमाका तय! Bumrah की वापसी से कांपेगी Bengaluru, Mumbai की जीत का बिगुल तैयार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

आज Wankhede Stadium में IPL 2025 का एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा, जब मुंबई इंडियंस (MI)  का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। इस मैच की सबसे बड़ी खबर है Jasprit Bumrah की धमाकेदार वापसी। करीब 93 दिन बाद मैदान में लौटते हुए Bumrah की एंट्री से मुंबई की गेंदबाजी में नई जान आ जाएगी। Bumrah की मौजूदगी ने न केवल मुंबई के खेमे में जोश भर दिया है, बल्कि बेंगलुरु के बल्लेबाजों की भी नींद उड़ा दी है।

Bumrah की वापसी का सीधा असर टीम की प्लेइंग इलेवन पर पड़ने वाला है। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री के बाद Ashwin Kumar को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, बल्लेबाजी में भी एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में नमन धीर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद तिलक वर्मा की वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

मुंबई के पास अब Bumrah, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की तिकड़ी होगी जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ने में सक्षम है। ऊपर से Hardik Pandya भी फॉर्म में हैं, जो पिछले मैच में 5 विकेट झटक चुके हैं। मुंबई इस मैच में अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी, क्योंकि अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से सिर्फ एक में ही उसे जीत मिली है।

दूसरी ओर, RCB इस मैच में गुजरात टाइटन्स से मिली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में बेंगलुरु को जीत मिली है, जिससे उनका आत्मविश्वास मजबूत है। हालांकि मुंबई के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु ने 14 बार बाज़ी मारी है।

लेकिन पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो बेंगलुरु ने तीन में जीत दर्ज की है, जिससे आज का मुकाबला बेहद रोचक और कांटे का होने वाला है। वानखेड़े में बुमराह की वापसी और मुंबई की नई रणनीति क्या कमाल दिखाएगी या फिर Kohli एंड कंपनी रचेगी जीत की नई कहानी—इसका जवाब आज शाम मिलने वाला है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!