28.1 C
Delhi
Friday, May 2, 2025

Labour Day पर Box Office पर मचा धमाका! ‘Retro’ और ‘Hit 3’ में कड़ी टक्कर, पहले दिन करोड़ों की कमाई

Labour Day पर Box Office पर मचा धमाका! ‘Retro’ और ‘Hit 3’ में कड़ी टक्कर, पहले दिन करोड़ों की कमाई

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

1 मई यानी Labour Day पर सिनेमाघरों में फिल्मों की भीड़ लग गई, लेकिन दो साउथ फिल्मों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं—Suriya की ‘Retro’ और Nani की ‘Hit 3’। दोनों ही फिल्मों ने opening day पर जबरदस्त कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। भारी भीड़ और कई बड़ी रिलीज के बावजूद इन फिल्मों ने करोड़ों का कारोबार किया है।

‘Retro’ ने जहां पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की, वहीं Nani की ‘Hit 3’ भी पीछे नहीं रही और 18 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को चौंका दिया। Suriya और Pooja Hegde की फिल्म ‘Retro’ का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आया था और इसका असर ओपनिंग डे पर साफ नजर आया।

Hit 3’ की बात करें तो इस फिल्म का इंतजार लंबे वक्त से था। फिल्म में Nani के साथ Srinidhi Shetty और आदि सेश अहम किरदार में नजर आए हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

हालांकि इन फिल्मों को Ajay Devgan की ‘Raid 2’ और Sanjay Dutt की ‘The Bhootnii’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके, साउथ की ये दोनों फिल्में कमाई के मामले में अच्छी स्थिति में हैं।

2025 में अब तक कई तमिल फिल्मों ने शानदार ओपनिंग की है। Ajit Kumar की ‘Good Bad Ugly’ ने पहले दिन 29.25 करोड़ और ‘Vidaamuyarchi’ ने 27 करोड़ की कमाई की थी। अब ‘Hit 3’ ने 18 करोड़ की कमाई कर इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

भारी भीड़ और जबरदस्त कॉम्पिटिशन के बावजूद ‘Retro’ और ‘Hit 3’ का Box Office पर धमाल जारी है। अब देखना ये होगा कि वीकेंड तक ये फिल्में कहां तक पहुंचती हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!