26.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025

Microsoft में फिर चलेगी छंटनी की आंधी! हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार, जून के अंत तक बड़ा धमाका संभव

Microsoft में फिर चलेगी छंटनी की आंधी! हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार, जून के अंत तक बड़ा धमाका संभव

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

दुनिया की बड़ी Tech company Microsoft एक बार फिर हजारों लोगों की नौकरी छीनने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जून के अंत तक बड़ी छंटनी करने वाली है। इस बार सबसे ज्यादा असर सेल्स विभाग पर पड़ेगा। कर्मचारी डरे हुए हैं और ऑफिस में बेचैनी का माहौल है।

खबर है कि इस छंटनी में हजारों लोगों की नौकरी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि तैयारी पूरी हो चुकी है। Microsoft हर साल financial year खत्म होने से पहले अपनी टीमों में बदलाव करती है। इस बार भी वही होने वाला है।

इससे पहले मई में भी कंपनी ने करीब 6,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। उस समय इंजीनियरिंग, सपोर्ट और marketing विभाग में कटौती हुई थी। अब फिर वैसा ही झटका मिलने वाला है।

Microsoft में अभी करीब 2.28 लाख लोग काम करते हैं। इनमें 45,000 sales और marketing में हैं, जो अब टारगेट पर हैं। कंपनी की नई सोच AI यानी Artificial Intelligence पर टिकी है। Microsoft चाहती है कि काम तेजी से हो और कम लोग रखें जाएं।

कंपनी ने AI को अपने कई products में जोड़ दिया है — जैसे Microsoft 365, Azure और Copilot. इसका मतलब है कि अब कई काम मशीनें कर लेंगी, और इंसानों की ज़रूरत कम पड़ेगी।

जानकारों का मानना है कि ये छंटनी सिर्फ Microsoft तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले समय में बाकी टेक कंपनियां भी इसी रास्ते पर चल सकती हैं। जो भी हो, फिलहाल Microsoft के कर्मचारियों के लिए गर्मी की छुट्टियां डर और तनाव से भरी होने वाली हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!