जून के आख़िरी हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट की सौगात लेकर आए हैं। Netflix, Prime Video, Zee5 और JioHotstar पर इस हफ्ते कई दमदार सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें कॉमेडी, थ्रिलर, एक्शन और इमोशन—हर रंग मौजूद है। तो अपने वीकेंड प्लान्स को सेट कर लीजिए, क्योंकि आपका मनोरंजन अब सुनिश्चित है।
चाहे देसी गांव की हल्की-फुल्की कहानी हो या इंटरनेशनल थ्रिलर का रोमांच, इस हफ्ते की OTT लिस्ट हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ लेकर आई है।
Panchayat S4 – Prime Video
गांव फुलेरा की प्यारी-सी दुनिया एक बार फिर लौट आई है। जितेन्द्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी के रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार पंचायत चुनावों की वजह से मजेदार राजनीतिक टकराव देखने को मिलेगा—मंजू देवी बनाम क्रांति देवी। टीवीएफ के बैनर तले बनी इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। Prime Video पर यह सीजन अब स्ट्रीम हो रहा है।
Squid Game Season 3 – Netflix
दुनियाभर में सनसनी मचा चुकी कोरियन सीरीज का आखिरी सीजन दर्शकों के सामने है। इस सीजन में गि-हुन और अन्य खिलाड़ियों की अंतिम जंग देखने को मिलेगी, साथ ही यह भी पता चलेगा कि फ्रंट मैन ह्वांग इन-हो कैसे बना। Hwang Dong-Hyuk द्वारा निर्मित इस थ्रिलर में Lee Jung-Jae मुख्य भूमिका में हैं। भारत में यह सीरीज 27 जून को दोपहर 12:31 बजे Netflix पर रिलीज हो रही है।
Mistry – Jio Hotstar
अमेरिकन हिट शो Monk पर आधारित यह सीरीज मिस्ट्री और ह्यूमर का अनोखा मेल है। राम कपूर इस शो में OCD से ग्रस्त लेकिन बेहद तेज़तर्रार डिटेक्टिव ‘अर्मान मिस्ट्री’ के रोल में हैं। उनके साथ मोना सिंह भी नजर आएंगी। Rishab Seth द्वारा निर्देशित और Banijay Asia व Universal International Studios द्वारा निर्मित यह शो 27 जून से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा।
Raid 2 – Netflix
थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब Raid 2 Netflix पर आ रही है। अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार जोड़ी एक बार फिर से हाई-वोल्टेज टैक्स रेड में नजर आएगी। यह फिल्म 2018 की Raid का सीक्वल है, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। रियलिस्टिक ड्रामा और एक्शन का मिश्रण इसे खास बनाता है।
Ironheart – Jio Hotstar
मार्वल यूनिवर्स की नई कहानी में Riri Williams यानी Dominique Thorne अपने खुद के आयरन सूट के साथ एक नई सुपरहीरो बनकर सामने आती हैं। Tony Stark की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, Riri अपने पावर, चुनौतियों और दुश्मनों से लड़ती है। इस सीरीज में Anthony Ramos, Lyric Ross और Alden Ehrenreich जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। JioHotstar पर यह शो फैंस के लिए नया रोमांच लेकर आया है।
The Bear Season 4 – Jio Hotstar
रेस्टोरेंट ‘The Bear’ की टीम एक बार फिर अपनी रसोई में जद्दोजहद करती नजर आएगी। एक नेगेटिव रिव्यू के बाद वे इसे दोबारा खड़ा करने की कोशिश करते हैं। इस सीरीज में Jeremy Allen White, Ebon Moss-Bachrach और Ayo Edebiri मुख्य भूमिकाओं में हैं। Christopher Storer द्वारा बनाई गई इस सीरीज में Lionel Boyce, Abby Elliott, Liza Colón-Zayas और Matty Matheson के साथ-साथ Molly Gordon, Jon Bernthal और Oliver Platt जैसे मेहमान कलाकार भी शामिल हैं।