26.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025

हनीमून पर ले जाकर करवा दी पति की हत्या, फिर किलर्स को दिए 20 लाख! Sonam Raghuvanshi गिरफ्तार

हनीमून पर ले जाकर करवा दी पति की हत्या, फिर किलर्स को दिए 20 लाख! Sonam Raghuvanshi गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Meghalaya हनीमून मर्डर केस में अब बेहद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, Sonam Raghuvanshi ने अपने पति Raja Raghuvanshi की हत्या के लिए 3 सुपारी किलर्स को पहले ₹15,000 मौके पर दिए, और बाद में कुल ₹20 लाख का भुगतान किया।

Sonam की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के Ghazipur से हुई, जहां वह खुद पुलिस के पास पहुंची थी। इसके बाद उसे Shillong लाया गया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने हत्या की पूरी साजिश अपने प्रेमी Raj Kushwaha के साथ मिलकर रची थी।

Raja और Sonam की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को वे हनीमून पर Meghalaya गए और 23 मई को अचानक लापता हो गए। 2 जून को राजा की लाश एक झरने के पास खाई में मिली, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई।

पुलिस जांच में सामने आया है कि Sonam ने खुद हत्यारों को Meghalaya बुलाया और Raja के साथ उन्हें एक सुनसान जगह तक ले गई। वहां वह थकावट का बहाना बनाकर पीछे रुकी और किलर्स को इशारा किया। उन्होंने Raja पर पीछे से हमला कर दिया।

सोनम ने हत्या के बाद राजा के वॉलेट से ₹15,000 निकालकर वहीं दे दिए और बाद में ₹15 लाख का वादा किया। पुलिस अब सोनम और हत्यारों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी।

हालांकि, Sonam Raghuvanshi का प्रेमी Raj खुद Meghalaya नहीं गया लेकिन पुलिस का कहना है कि वह लगातार फोन पर सोनम से संपर्क में था और पूरी साजिश में शामिल था।

यह हत्या एक सोची-समझी प्लानिंग का नतीजा है। एक नवविवाहित पत्नी द्वारा पति की हत्या और उसके बाद पैसे देकर कातिलों को छुड़ाने की कोशिश ने पूरे देश को दहला दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!