20 मई को Jr. NTR के जन्मदिन पर ‘War 2’ का दमदार टीज़र रिलीज़ किया गया। इसमें Hrithik Roshan फिर से अपने फेमस किरदार ‘Kabir’ के रोल में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार वो और भी ज्यादा खतरनाक, गुस्से वाले और ताकतवर लग रहे हैं।
टीज़र की शुरुआत ही जबरदस्त एक्शन से होती है। Hrithik Roshan तलवार से लड़ते हैं, कार से पीछा करते हैं, और एक भेड़िए से आमने-सामने भिड़ जाते हैं। उनकी बड़ी-बड़ी मसल्स और एटिट्यूड सबका ध्यान खींच लेता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर Jr. NTR को चेतावनी भी दी और लिखा, “अब शुरुआत हो गई है। दया की कोई जगह नहीं है।”
इस बार ‘War 2’ में Jr.NTR विलेन के रोल में नजर आएंगे। टीज़र में भले ही उनका चेहरा ठीक से नहीं दिखा, लेकिन उनकी एंट्री काफी दमदार लग रही है। ये रोल उनके फैंस के लिए बहुत खास होने वाला है।
Kiara Advani भी पहली बार इस स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनी हैं। टीज़र में वो अपने अब तक के सबसे ग्लैमरस लुक में दिखीं – बिकिनी में उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गया है। भले ही उनके किरदार के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वो फिल्म में बड़ा रोल निभाने वाली हैं।
‘War’ फिल्म 2019 में आई थी और blockbuster साबित हुई थी। अब ‘War 2’ उससे भी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। इस बार निर्देशन Ayan Mukherjee कर रहे हैं और फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, बड़ा Villain और ग्लैमरस तड़का सब कुछ है। यानी ये फिल्म फैंस के लिए एक पूरा मसाला पैकेज बनने वाली है।