28.1 C
Delhi
Monday, April 28, 2025

India को जंग की धमकी! Pakistan Minister Hanif Abbasi बोले- पानी रोका तो गिरेंगी मिसाइलें

India को जंग की धमकी! Pakistan Minister Hanif Abbasi बोले- पानी रोका तो गिरेंगी मिसाइलें

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

India और Pakistan के बीच बढ़ते तनाव के बीच Pakistan के Minister Hanif Abbasi ने जंग की खुली धमकी दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में Abbasi ने कहा कि अगर India ने Indus River का पानी रोका, तो Pakistan जंग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “घोरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें शोपीस नहीं हैं, ये India के लिए रखी गई हैं। हमारे पास 130 परमाणु हथियार हैं, जिन्हें सजाने के लिए नहीं रखा गया।”

Hanif Abbasi का यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले Pakistan People’s Party के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी पानी को लेकर भारत को धमकी दी थी। Bhutto ने कहा था, “या तो पानी बहेगा या फिर खून।” यह बयान India द्वारा Indus Water Treaty को निलंबित करने के फैसले के बाद आया था।

गौरतलब है कि हाल ही में Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के Pulwama हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। इस हमले के बाद India ने Pakistan के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को घटा दिया और Indus Water Treaty को भी सस्पेंड कर दिया।

India के इन फैसलों के जवाब में Pakistan ने भी सख्त रुख अपनाया है। Islamabad ने कहा कि वह शिमला समझौते को निलंबित कर सकता है और India के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौतों को भी रोक सकता है। इसके अलावा Pakistan ने India के साथ सभी व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए हैं और अपनी हवाई सीमा भी भारतीय विमानों के लिए बंद कर दी है।

स्थिति दिन पर दिन और भी गंभीर होती जा रही है। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और अब पाकिस्तानी नेताओं की जंग की धमकियों ने माहौल को और भी गर्मा दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!