28.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025

हम आप को बता रहे Fashion से जुड़े Latest Trend ,क्यूंकि फॉर्मल कपडे हर जगह नहीं जमते

फैशन की बात जब भी आती है तो हम हमेशा महिलाओं के फैशन के बारे में ही बात करते है. लेकिन आज हम आपको मैन फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

अगर आप रोजाना हर जगह सिर्फ फॉर्मल ही पहनकर जा रहे हैं तो समय आ गया है की आप मेकओवर करें. फैशन की बात जब भी आती है तो हम हमेशा महिलाओं के फैशन के बारे में ही बात करते है. लेकिन आज हम आपको मैन फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जो की काफी यूनिक और हटके है. इस फैशन ट्रेंड में हम व्हाइट, ब्लैक, फॉर्मल्स और कैजुअल्स से हटकर कुछ नया फैशन ट्रेंड बताएंगे जो कि आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देगा.

जम्पर जिंगल

फैशन डिजाइनर  बताते हैं कि वी-नैक जम्पर पहनकर कूल और चिक लुक देने के लिए टीशर्ट के ऊपर लाइट कलर की डेनिम जैकेट पहन सकते है. इस तरह की टीशर्ट के साथ आप बटन शॉर्ट्स भी कैरी कर सकते हैं. शॉर्ट्स और टीशर्ट का कॉम्बो संडे ब्रंच के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. अगर स्टफ या फैब्रिक की बात करें तो आप कॉटन स्टफ ही चुनें जो की गर्मी के मौसम में काफी अच्छा होता है. आप एंकर ब्रेसलेट जैसी कुछ जंक एक्सेसरीज के साथ लुक को हाइलाइट कर सकते हैं.

ग्राफिक प्रिंट-

यदि आप चेक और स्ट्रिप पैटर्न से बोर हो गए हैं, तो इस बार कुछ वाइब्रेंट ग्राफिक्स डिजाइन ट्राई करे. यदि आप ग्राफिक पैटर्न के साथ हैवी वर्क प्रिंट पेंट या शॉर्ट्स प हैं तो वह बहुत ही ओवर हो जाता है और आपकी पर्सनैलिटी भी ओवर-शैडो हो जाएगी. इसलिए हमेशा ग्राफिक ऑउटफिट को बैलेंस करके चलें. यदि आप जियोमैट्रिक प्रिंट की टीशर्ट पहन रहे हैं तो उसे एक सिंपल ब्लैक या फिर ब्लू डेनिम के साथ मैच उप करें.

विंडब्रेकर जैकेट-

जब बात आती है लेयरिंग करने की तो जैकेट सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, अपने लुक को एनहान्स करने के लिए. जैकेट को आप किसी के साथ भी मैच करके पहन सकते हैं, जैसे की शर्ट, टी-शर्ट, आदि. जैकेट कैजुअल लुक के साथ फॉर्मल लुक को भी कॉम्पलिमेंट करता है, जो लोग एक्सपेरिमेंट करने से डरते हैं और कुछ भी नई चीजें करने से हिचकिचते हैं, उनके लिए यह एक्सपेरिमेंट काफी अच्छा साबित हो सकता है.

बोल्ड ब्रिगेड-

वाइट, ब्लैक, ब्राउन और ग्रे ऐसे कलर हैं जो हम काफी समय से पहनते आ रहे हैं. लेकिन अब बदलते ट्रेंड के साथ मैन च्वॉइस भी बदल गई है. आप लोग बोरिंग कलर्स को छोड़ ब्राइट एंड बोल्ड कलर भी पहनना पसंद कर रहे है. रॉयल ब्लू से लेकर लेमन येलो सभी बोल्ड कलर के अंदर आते हैं. आप चाहें तो बोल्ड कलर सूट भी पहन सकते हैं जो की आज कल काफी ट्रेंड में है और कई फिल्मी सितारों द्वारा भी पहना जा रहा है. आप लुक को बेहतर बनाए रखने के लिए बोल्ड कलर को हमेशा बैलेंस करके चलें. य

कैंप कॉलर-

जो लोग एक ही डिजाइन और लुक कैरी करे रहे हैं जैसे की फॉरवर्ड पॉइंट कॉलर या क्लब कॉलर तो बस आज ये सब पहनना छोड़ दें. ट्रेंड के हिसाब से अपना स्टाइल बदलें और खुद के स्टाइलिस्ट बने. आज कल ‘कैंप कॉलर’ बहुत ही ट्रेंड में है. इस तरह के कॉलर वाले दिखने में बहुत ही कैजुअल होते हैं और ज्यादातर स्ट्राइप्स या फ्लोरल/ट्रॉपिकल प्रिंट्स में उपलब्ध होते हैं. यह रिप्ड डेनिम के साथ बहुत अच्छे दिखते हैं. आप इसे स्नीकर के साथ पहन सकते है. स्पोर्टी डे लुक के लिए आप इस तरह के शर्ट को जॉगर्स और स्पोर्ट्स शू के साथ भी पेयर कर सकते हैं. डार्क शेड्स के शर्ट के साथ स्लिप-ऑन शूज को पेअर कर आप इवनिंग पार्टी में स्टाइलिश दिख सकते हैं.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!