Bihar के Begusarai में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ अभियान के दौरान विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार और RSS-BJP पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और RSS जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते, क्योंकि इससे समाज की सच्ची तस्वीर उजागर होगी।
Rahul Gandhi ने कहा कि जातीय जनगणना से यह स्पष्ट होगा कि किन जातियों के पास कितनी आर्थिक और सामाजिक हिस्सेदारी है। इससे दलित, पिछड़े और आदिवासी सशक्त होंगे और संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण संभव होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार युवाओं को नौकरियां देने की बजाय पलायन के लिए मजबूर कर रही है, और शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे मूलभूत अधिकारों की उपेक्षा हो रही है।
Rahul Gandhi ने दोहराया कि कांग्रेस हर हाल में जातीय जनगणना करवा कर रहेगी, क्योंकि यह सामाजिक न्याय और बदलाव की दिशा में अहम कदम है।