30.1 C
Delhi
Friday, September 26, 2025

जब Bill Gates और Sachin Tendulkar ने Mumbai की गलियों में वड़ा पाव चखा, तो फैन्स बोले – ये क्या नया गेम शुरू हो रहा है?

जब Bill Gates और Sachin Tendulkar ने Mumbai की गलियों में वड़ा पाव चखा, तो फैन्स बोले – ये क्या नया गेम शुरू हो रहा है?

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सोचिए, आप Mumbai की किसी गली से गुजर रहे हैं और अचानक आपकी नजर पड़ती है दो दिग्गज हस्तियों पर—एक तरफ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Bill Gates, और दूसरी तरफ क्रिकेट के ‘भगवान’ Sachin Tendulkar। और क्या कर रहे हैं ये दोनों? न किसी फाइव-स्टार होटल में बैठकर डिनर कर रहे हैं, न किसी हाई-प्रोफाइल इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। बल्कि, मुंबई की सड़क पर एक बेंच पर बैठकर वड़ा पाव का मजा ले रहे हैं!

यकीन नहीं हो रहा? तो फिर बिल गेट्स का वह वीडियो देख लीजिए, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “A snack break before we get to work” यानी “काम से पहले एक नाश्ता ब्रेक।” वीडियो के आखिर में लिखा आता है— “Serving soon,” जिसने लोगों को और ज्यादा उत्सुक कर दिया कि आखिर माजरा क्या है?

जब दुनिया के दो दिग्गजों ने लिया देसी स्वाद का मजा

वीडियो में Bill Gates और Sachin Tendulkar मजे से वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं। Gates के चेहरे पर वो खुशी दिख रही है, जो पहली बार इस देसी स्नैक का स्वाद लेने वाले हर इंसान के चेहरे पर आती है। वहीं, सचिन अपने अंदाज में इसे एंजॉय कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

इस वीडियो के बाद फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं—क्या Bill Gates और Sachin Tendulkar किसी नए प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं? क्या यह कोई हेल्थ, एजुकेशन, या टेक्नोलॉजी से जुड़ी पहल होगी? या फिर यह सिर्फ एक इत्तेफाक था?

Sachin Tendulkar क्रिकेट के ऐसे लीजेंड हैं, जिनके रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं। 1989 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक, 34,000 से ज्यादा रन, और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कीं। उनकी बैटिंग देखकर पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध हो जाती थी।

भारत से गेट्स का पुराना कनेक्शन

Bill Gates का India से गहरा नाता है। वे अक्सर India आते हैं और यहां की इनोवेशन, हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में दिलचस्पी दिखाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “India में आने से हमेशा नई प्रेरणा मिलती है। यहां के लोग बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए इनोवेटिव तरीके अपना रहे हैं।”

अब सवाल यह है कि क्या यह मुलाकात सिर्फ वड़ा पाव के स्वाद तक सीमित थी, या फिर आने वाले दिनों में कुछ बड़ा धमाका होने वाला है? बस, अब सबको उस “Serving Soon” के राज से पर्दा उठने का इंतजार है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!