27.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025

Zeenat Aman का ‘The Royals’ में दमदार वापसी का सपना टूटा

Zeenat Aman का ‘The Royals’ में दमदार वापसी का सपना टूटा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सत्तर के दशक की खूबसूरत अदाकारा Zeenat Aman की वापसी को लेकर फैंस में भारी उत्साह था। उनकी पहचान और ग्लैमरस अंदाज ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में एक खास स्थान दिलाया था। जब Zeenat Aman की वापसी Netflixs की सीरीज ‘The Royals’ में हुई, तो दर्शकों को उम्मीद थी कि वो फिर से अपनी शानदार अदाकारी का जादू बिखेरेंगी। लेकिन जब शो आया, तो उनकी भूमिका ने सभी को निराश किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

‘The Royals’ में Zeenat Aman ने माजी साहिबा का किरदार निभाया, जो राजघराने की महिला प्रमुख थीं। शो का प्लॉट कई तरह के पारिवारिक विवादों और राजनीति से भरा था, जिसमें माजी साहिबा का अहम रोल हो सकता था। लेकिन अफसोस, उनकी भूमिका केवल एक छोटी सी उपस्थिति बनकर रह गई। Zeenat Aman का स्क्रीन टाइम बहुत कम था और उनका किरदार अधिकतर समय एक सामान्य सी स्थिति में ही दिखाई दिया।

शो में उनका पात्र एक राजसी महिला का था, लेकिन वह किरदार उस दमदार और प्रभावशाली महिला के रूप में नहीं दिख सका जिसकी उम्मीद थी। उनका किरदार कभी गहरी राजनीति में उलझता नजर आया तो कभी वह महल में बैठकर चुपचाप कुछ वाक्य बोलती नजर आईं। उनका अभिनय पूरी तरह से उस दिग्गज अदाकारा के स्तर से नीचे था, जिसे हम सिनेमा में देख चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जब बड़े अदाकाराओं की वापसी होती है, तो दर्शकों को उनसे कुछ खास उम्मीदें होती हैं। शमिला टैगोर, नीतू कपूर और फारिदा जलाल जैसे दिग्गजों ने अपनी वापसी में शानदार अभिनय किया है, लेकिन Zeenat Aman के साथ ऐसा नहीं हुआ।

‘The Royals’ में Zeenat Aman का किरदार तो था, लेकिन वह उनकी सच्ची क्षमता को सामने नहीं ला सका। इस शो ने उनकी वापसी को एक साधारण रोल में बदल दिया, और यह फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुआ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!