Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए Navy Officer Lieutenant Vinay Narwal की पत्नी Himanshi का दर्द हर किसी की आंखें नम कर गया। शादी के सिर्फ 6 दिन बाद, हनीमून पर गए Vinay Narwal की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
जब दिल्ली एयरपोर्ट पर तिरंगे में लिपटा Vinay का शव पहुंचा, तो Himanshi ताबूत से लिपट गई और रोते हुए बोली – “हमें उस पर हर दिन गर्व रहेगा। वो जहां भी हो, खुश रहे। हम उसे कभी नहीं भूलेंगे।”
26 साल के Vinay Haryana के करनाल के रहने वाले थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। 22 अप्रैल को जब वो अपनी पत्नी के साथ Pahalgam घूमने गए, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
Vinay का पार्थिव शरीर आज रात करनाल लाया जाएगा। कल उनके अंतिम संस्कार में पूरे गांव और सेना के लोग शामिल होंगे।
हरियाणा के Chief Minister Naib Singh Saini ने Vinay के दादा से बात की। दादा ने कहा – “आज मेरा पोता गया है, कल किसी और का जाएगा। आतंकवाद को खत्म करना होगा।”
Vinay Narwal की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उनका परिवार, गांव और पूरा देश आज उनके बलिदान को सलाम कर रहा है।