12.1 C
Delhi
Friday, November 14, 2025

Ghibli AI का खौफनाक कहर! तस्वीरें बनी भूतिया, लड़कियां बनी दाढ़ी वाले मर्द, और निकले अजनबी चेहरे

Ghibli AI का खौफनाक कहर! तस्वीरें बनी भूतिया, लड़कियां बनी दाढ़ी वाले मर्द, और निकले अजनबी चेहरे

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है! Ghibli AI आर्ट का ट्रेंड लोगों को हैरान-परेशान कर रहा है। जहां कुछ लोगों को अपनी तस्वीरें एनिमेटेड लुक में बदलवाना पसंद आ रहा है, वहीं कई लोगों को अजीबो-गरीब सरप्राइज़ मिल रहे हैं। कोई लड़की से लड़का बन गया, तो किसी के चेहरे पर अचानक दाढ़ी उग आई! और तो और, कुछ तस्वीरों में अनजान लोग और रहस्यमयी चेहरे भी दिखने लगे, जिसने यूजर्स के होश उड़ा दिए!

एक यूजर ने अपने परिवार की तस्वीर को Ghibli AI में बदलने की कोशिश की, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि हर कोई डर गया। जहां फोटो में सिर्फ छह लोग थे, वहीं AI एडिट के बाद एक सातवां अजनबी चेहरा दिखने लगा! “ये तो किसी भूतिया फिल्म जैसा लग रहा है!” – यूजर ने हैरानी जताई।

इसी तरह, बॉलीवुड स्टार Salman Khan की एक Ghibli AI फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, लेकिन उनका चेहरा इतना बिगड़ गया कि फैंस दंग रह गए। किसी ने कहा कि “ये सलमान कम, हॉरर मूवी का विलेन ज्यादा लग रहा है!”

सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब एक यूजर ने छठ पूजा मनाती महिलाओं की फोटो को Ghibli AI में बदला। इस एडिट के बाद महिलाओं की शक्लें ही बदल गईं, किसी का चेहरा डरावना हो गया, तो किसी के सिर पर बाल ही नहीं बचे। कुछ तो पुरुषों में बदल गईं और कुछ के चेहरे पर अजीबोगरीब दाढ़ी आ गई!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Kumar (@a_sarcastic_bihari)

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं कि “ये AI तो किसी भूत-प्रेत का खेल लग रहा है!” कुछ इसे मज़ेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे “डरावनी गलती” कह रहे हैं। Ghibli AI ट्रेंड मज़ेदार तो है, लेकिन इसके कुछ नतीजे लोगों की रातों की नींद उड़ा रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!