IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तूफान ला दिया है। इस बार चर्चा में हैं मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व Captain Rohit Sharma, जिनका एक वीडियो LSG Mentor Zaheer Khan के साथ वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
वीडियो में Rohit Sharma कहते हुए दिख रहे हैं, “जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।” यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। कुछ फैंस का मानना है कि Rohit की यह बात टीम में अंदरूनी मतभेद या असंतोष की ओर इशारा कर रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि Zaheer Khan पहले मुंबई इंडियंस (MI) के कोच रह चुके हैं और अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर हैं। ऐसे में Rohit का उनके साथ यह अनौपचारिक बातचीत का वीडियो वायरल होना, कई सवाल खड़े कर रहा है।
Q: For how long are you going to watch this reel? 😍
A: Haaanjiiii 🫂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI pic.twitter.com/e2oxVieoz2
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
खास बात यह रही कि यह वीडियो पहले मुंबई इंडियंस (MI) के ऑफिशियल अकाउंट से डिलीट कर दिया गया था, हालांकि बाद में उसे फिर से पोस्ट किया गया। इससे यह शक और गहराता है कि टीम में कुछ तो ऐसा चल रहा है, जो सबके सामने नहीं आ रहा।
ऐसा पहली बार नहीं है जब Rohit Sharma का ऐसा वीडियो चर्चा में आया हो। पिछले साल भी जब Hardik Pandya को MI का कप्तान बनाया गया, तब ईडन गार्डन्स में Rohit Sharma को KKR बैटिंग कोच अभिषेक नायर से बातचीत करते हुए देखा गया था। उस वीडियो में Rohit कह रहे थे, “जो भी है वो मेरा घर है भाई, मंदिर मैंने बनवाया है… मेरा तो ये आखिरी है।”
अब एक बार फिर ऐसी ही बातचीत सामने आने से अटकलें तेज हो गई हैं कि Rohit Sharma और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच सबकुछ सही नहीं है। क्या Rohit अगले साल की नीलामी में खुद को रिलीज करवाना चाह रहे हैं? क्या वे नई टीम की तलाश में हैं?
फिलहाल इन सवालों के जवाब भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन इतना तय है कि “हिटमैन का एक बयान” IPL में नया तूफान जरूर ले आया है।
