22 अप्रैल को Jammu-Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 मासूमों की जान चली गई। हर तरफ दुख और गुस्सा है। अब इस पर Pak Actors ने भी रिएक्शन दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर भारी हंगामा मच गया है।
Pak Actor Fawad Khan, Hania Aamir और मावरा होकेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। उन्होंने इस हमले की निंदा की और शांति की बातें कीं। लेकिन यूजर्स को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। लोगों ने इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

लोगों का कहना है कि इन Pak Actors की फिल्में जल्द India में रिलीज होने वाली हैं, इसलिए ये सब “PR स्टंट” है। एक यूजर ने लिखा, “पहले अपने देश में हादसों पर बोलो, फिर दूसरों के लिए आंसू बहाना!” दूसरे ने तंज कसा, “Pahalgam पर पोस्ट, ताकि इंडिया में फिल्म चले!”

Fawad Khan की फिल्म ‘Abir Gulaal’ इंडिया में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब उस पर रोक लग गई है। Hania Aamir की फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी जून में आने वाली है। और मावरा की ‘सनम तेरी कसम’ फिर से चर्चा में है। लोगों को लगता है कि ये सब इंडिया में फेम पाने की चाल है।
यूजर्स पूछ रहे हैं—Ali Zafar, Mahira Khan और सबा कमर कहां हैं? ये सब तो पहले बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। लेकिन अब इस हमले पर एक भी शब्द नहीं बोल रहे।
क्या Pak Actors की संवेदना सच्ची है? या फिर यह सब फिल्मों के लिए किया गया ड्रामा है? लोग इस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये बहस और ट्रोलिंग लगातार बढ़ रही है।
