22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025

Arabian Sea में गरजा India! Indian Navy ने दागीं BrahMos Missiles, Pakistan को सख्त संदेश

Arabian Sea में गरजा India! Indian Navy ने दागीं BrahMos Missiles, Pakistan को सख्त संदेश

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Indian Navy ने Arabian Sea में अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। नौसेना ने कई BrahMos Anti-Ship Missiles सफलतापूर्वक दागीं। Kolkata क्लास डिस्ट्रॉयर, नीलगिरी और Krivak class के फ्रिगेट इस मिशन में शामिल थे। Navy ने दुनिया को दिखा दिया कि India किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

Indian army ने अपने बयान में कहा, “हम कहीं भी, कभी भी और किसी भी हालात में देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” Missiles दागने के शानदार वीडियो भी सामने आए हैं। समुद्र के बीच से छोड़ी गई BrahMos Missiles ने माहौल को गरमा दिया।

यह पूरा ऑपरेशन उस समय हुआ जब India और Pakistan के बीच तनाव चरम पर है। Jammu-Kashmir के Pahalgam में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद India ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश दिया और Indus Water Treaty भी सस्पेंड कर दी।

Pakistan ने भी जवाब में India के साथ सभी समझौते रद्द कर दिए हैं। LOC पर भी Pakistan की ओर से फायरिंग हो रही है। Indian Army हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अभी तक Indian Army की ओर कोई नुकसान नहीं हुआ है।

PM Narendra Modi ने भी ‘Mann Ki Baat’ कार्यक्रम में कहा, “देश का हर नागरिक गुस्से में है। आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी। देश की शांति को बिगाड़ने की साजिश नाकाम होगी।”

Indian Navy का यह Brahmos Firing Operation साफ बताता है कि India समुद्र से लेकर जमीन तक पूरी तरह तैयार है। अगर कोई दुश्मन आँख उठाएगा, तो उसका करारा जवाब मिलेगा। India अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर समय चौकन्ना है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!