28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

India का कहर: जैश के अड्डे पर हमला, Masood Azhar की पत्नी-बेटा समेत 10 रिश्तेदार मारे गए

India का कहर: जैश के अड्डे पर हमला, Masood Azhar की पत्नी-बेटा समेत 10 रिश्तेदार मारे गए

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pakistan के Bahawalpur में Jaish-e-Mohammed के सबसे बड़े ठिकाने पर India ने बड़ा हमला किया है। इस ऑपरेशन में आतंकी Masood Azhar के परिवार के 10 लोग मारे गए। मरने वालों में उसकी पत्नी, बेटा, बहन और दूसरे करीबी रिश्तेदार शामिल हैं।

हमले के बाद Masood Azhar सदमे में है। उसने कहा, “काश मैं भी मर जाता।” खुफिया सूत्रों का कहना है कि इस हमले में मसूद के चार खास आतंकी भी मारे गए हैं। यह स्ट्राइक उस जगह पर की गई जो जैश का ट्रेनिंग और प्लानिंग सेंटर था।

भारत ने इस ऑपरेशन को ‘OPERATION SINDOOR’ नाम दिया था। इसका मकसद Pakistan में बैठे आतंकियों की कमर तोड़ना था। जिस जगह हमला हुआ, वह जैश की जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह थी। यह मस्जिद करीब 18 एकड़ में फैली हुई है और यहीं से जैश अपने आतंकी प्लान बनाता था।

बताया जा रहा है कि जब भारत ने हमला किया, तब Masood Azhar का पूरा परिवार वहीं मौजूद था। साथ ही Maulana Kashif और Abdul Rauf के परिवार के लोग भी वहां थे। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे।

इस हमले के बाद Pakistan में हड़कंप मच गया है। Jaish-e-Mohammed की पूरी व्यवस्था हिल चुकी है। Bahawalpur में डर और गुस्से का माहौल है।

जैश पर पहले भी कई बार प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन Pakistan ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। भारत के इस हमले ने दुनिया को एक बार फिर दिखा दिया कि आतंक के खिलाफ वह चुप नहीं बैठेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!