28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

टैंक पर चढ़े Shehbaz Sharif, Indian Army की मार के बाद भी दिखाया झूठा जोश, पसरूर छावनी में किया ड्रामा

टैंक पर चढ़े Shehbaz Sharif, Indian Army की मार के बाद भी दिखाया झूठा जोश, पसरूर छावनी में किया ड्रामा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

पाकिस्तान के Prime Minister Shehbaz Sharif बुधवार को सियालकोट की पसरूर आर्मी छावनी पहुंचे। यहीं 10 मई को India के Operation Sindoor में Indian Army ने Pakistan के radar system को तबाह कर दिया था। इस हमले के बाद Sharif सैनिकों से मिलने पहुंचे और वहां जमकर नाटक किया।

Sharif टैंक पर चढ़ गए, घास से ढके उस टैंक के पीछे एक पोस्टर भी लगा था। पोस्टर में उन लोगों की तस्वीरें थीं जो India की स्ट्राइक में मारे गए। उन्होंने टैंक के ऊपर खड़े होकर भाषण दिया और कहा कि Pakistan की सेना ने दुश्मन को जवाब दे दिया।

Shehbaz Sharif ने कहा कि India हमसे कई गुना बड़ा है, लेकिन हमारी सेना ने उन्हें चुप करा दिया। उन्होंने सैनिकों की पीठ थपथपाई और कहा कि अगर मौका मिला तो वो इस बहादुरी पर किताब भी लिखेंगे। Shehbaz बोले कि हमारी सेना देश की शान है और दुनिया रिसर्च करेगी इस जुर्रत पर।

Sharif के साथ Pakistan के Army Chief Asim Munir, Air Chief Babar और Defence Minister Khawaja Asif भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर भारतीय हमले की अनदेखी करते हुए सिर्फ अपनी फर्जी बहादुरी की कहानियां सुनाईं।

Shehbaz Sharif ने India को धमकी देते हुए कहा कि अगर India ने पानी रोका, तो ये “Red Line” होगी। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता। पर असलियत यह है कि भारत के Operation Sindoor में Pakistan की हालत खराब हो गई थी।

इस ऑपरेशन में India ने 100 आतंकियों को ढेर कर दिया और Pakistan के 30 से 40 सैनिक मारे गए। बावजूद इसके, Pakistan दुनिया को दिखाने के लिए झूठी बहादुरी का तमाशा कर रहा है।

Shehbaz Sharif का ये दौरा दिखाता है कि Pakistan अब सिर्फ नौटंकी में लगा है, जबकि India अपने एक्शन से जवाब दे रहा है। अब सिर्फ एक ही संदेश है — अगर हमला हुआ, तो जवाब अब और भी तेज़ होगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!