28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

iPhone 17 Air की पहली झलक आई सामने, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

iPhone 17 Air की पहली झलक आई सामने, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Apple इस साल सितंबर में iPhone 17 series launch करने जा रहा है और इस बार कंपनी कुछ ऐसा करने वाली है जो पहले कभी नहीं हुआ। ताज़ा लीक में सामने आया है कि iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के साथ एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी आने वाला है, जो अपने पतले और हल्के डिज़ाइन के कारण लोगों का दिल जीत सकता है।

Renowned Technician Majin Buu द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में चारों मॉडल्स के कवर दिखाई दिए हैं। बताया जा रहा है कि ये केस X (पहले ट्विटर) के ज़रिए Pre-Order पर उपलब्ध हैं। सबसे चौंकाने वाला नाम है iPhone 17 Air, जिसे लेकर फैंस के बीच हलचल मच गई है।

लीक्स के मुताबिक, iPhone 17 Air में 6.6 इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन दिखने में बेहद पतला और हल्का होगा, और इसमें एक ही रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें Apple का अगला A19 चिपसेट होगा, जो इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को जबरदस्त बना देगा।

Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। India में iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती कीमत ₹89,900 होने की उम्मीद है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹1,64,900 तक जा सकती है। America में इसकी कीमत $899 से शुरू हो सकती है और दुबई में करीब AED 3,799 से।

iPhone 17 Air की खासियत और Apple के इस नए दांव को देखकर साफ है कि company premium segment में एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाली है। कीमत चाहे जितनी भी हो, Apple लवर्स इसे जरूर हाथों-हाथ लेने वाले हैं।

iPhone 17 Air अब सिर्फ फोन नहीं, बल्कि Apple की नई रणनीति का चेहरा बनता जा रहा है — स्टाइल, परफॉर्मेंस और प्रीमियम लुक का अनोखा कॉम्बो

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!