IPL 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, यानी फाइनल, 3 जून को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि अगर मैच के दौरान बारिश भी हुई तो चिंता की कोई बात नहीं। BCCI ने ऐसा खास इंतजाम किया है कि मैच बारिश की वजह से अधूरा नहीं रहेगा। अगर 3 जून को खेल पूरा नहीं हो पाया तो BCCI ने अगले दिन 4 जून को रिजर्व डे रखा है। मतलब मैच हर हाल में पूरा होगा और फैंस को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।
BCCI ने फाइनल के लिए साफ किया है कि प्लेऑफ के मुकाबले अलग नियम होंगे। प्लेऑफ में अगर बारिश हुई तो मैच 5 ओवर का खेला जाता है और कटऑफ टाइम रात 11 बजकर 56 मिनट रखा जाता है। लेकिन फाइनल में मैच रद्द होने का डर बिलकुल खत्म है। इस बार रिजर्व डे के कारण हर हालत में फाइनल पूरा होगा।
फिलहाल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले ही qualifier 1 में पंजाब किंग्स (PBKs) को हराकर पहुंच चुकी है। अब क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKs) के बीच मुकाबला होगा। जो भी टीम जीतेगी, वह 3 जून को RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी। अगर मुंबई फाइनल जीतती है तो यह उनकी छठी IPL ट्रॉफी होगी, जबकि पंजाब पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहेगी।
BCCI के इस इंतजाम से IPL फैंस में खुशी का माहौल है। अब मैच के बीच बारिश होने की वजह से रोमांच खत्म नहीं होगा। Narendra Modi Stadium में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे और पूरा देश फाइनल के लिए तैयार है।
इस बार IPL फाइनल में हर पल रोमांचक होगा, क्योंकि मैच पूरा होगा और कोई भी बारिश इसे अधूरा नहीं रहने देगा। फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि उनका इंतजार जल्द खत्म होगा और वो क्रिकेट के असली मजे ले पाएंगे।