28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

ऑपरेशन सिंधु: मिसाइलों की बारिश के बीच 110 भारतीय छात्रों की घर वापसी, एयरपोर्ट पर छलके आंसू

ऑपरेशन सिंधु: मिसाइलों की बारिश के बीच 110 भारतीय छात्रों की घर वापसी, एयरपोर्ट पर छलके आंसू

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Iran और Israel के बीच चल रही जंग के बीच India के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। मौत के साए में जी रहे 110 Indian Students आखिरकार सही-सलामत दिल्ली लौट आए हैं। ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इन छात्रों को युद्धग्रस्त Iran से निकालकर भारत लाया गया। जैसे ही फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई, छात्रों और उनके परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

Iran से लौटे छात्रों ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हो चुके हैं। दिन हो या रात, हर वक्त धमाकों की आवाजें आती थीं। एक छात्र Yasir ने कहा, “हमने अपनी आंखों से मिसाइलों को गुजरते देखा। रात में नींद नहीं आती थी, बस डर लगता था कि अगला हमला कब होगा।”

छात्रा Ghazal ने बताया, “हम तीन दिन तक सफर में रहे, लेकिन अब अपने देश पहुंचकर बहुत सुकून मिला है। Indian Embassy ने हमारी पूरी मदद की।” वहीं मरियम नाम की छात्रा ने कहा, “हमें खाना, ट्रांसपोर्ट, और टिकट सब कुछ समय से मिला। Embassy के लोग लगातार हमारे संपर्क में थे।”

इन छात्रों के माता-पिता ने सरकार को धन्यवाद दिया। एक मां ने कहा, “मेरी बेटी अब मेरे पास है, यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।”

विदेश मंत्रालय का कहना है कि Iran में हालात और बिगड़ रहे हैं, लेकिन बाकी भारतीयों को भी जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा। Embassy हर पल एक्टिव है और सभी जरूरी मदद दी जा रही है।

जिन छात्रों को निकाला गया है, वे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। अब सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

India का ‘ऑपरेशन सिंधु’ न सिर्फ तेज है, बल्कि उम्मीद की किरण भी है। जंग के बीच जिंदगी को बचाने की ये कोशिश हर किसी के दिल को छू रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!