28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

आतंकी हमले के बाद गरजे America के पूर्व सलाहकार: बोले- India को पूरा हक, अब आतंक पर कहर बनकर टूटे Modi सरकार

आतंकी हमले के बाद गरजे America के पूर्व सलाहकार: बोले- India को पूरा हक, अब आतंक पर कहर बनकर टूटे Modi सरकार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Pahalgam में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद America के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार John Bolton ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि India को अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करने का पूरा हक है। John Bolton का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश भर में आक्रोश और बदले की मांग तेज हो गई है।

Bolton ने साफ कहा कि India को पहले सभी diplomatic routes अपनाने चाहिए, लेकिन अगर फिर भी हालात नहीं बदलते तो सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से जायज होगी। उन्होंने PM Narendra Modi की 2019 के Pulwama हमले के बाद की संयम भरी प्रतिक्रिया की भी तारीफ की और कहा कि Modi ने उस वक्त धैर्य दिखाया, लेकिन अब हालात अलग हैं।

John Bolton ने यह भी कहा कि अगर India की कार्रवाई लक्षित और सटीक होती है, तो इससे यह संदेश जाएगा कि India का कोई बड़ा military agenda नहीं है, बल्कि उसका मकसद सिर्फ आतंक के ठिकानों को खत्म करना है। इससे Pakistan को भी ‘चेहरे की बचत’ का मौका मिल सकता है और दोनों देश फिर से बातचीत की राह पर लौट सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि America और अन्य देशों को इस मौके का फायदा उठाकर India-Pakistan के बीच तनाव को कम करने के लिए diplomatic पहल करनी चाहिए। Pakistan पर दबाव डालना जरूरी है कि वह अपनी सरजमीं से आतंक फैलाना बंद करे।

John Bolton ने China की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि India को China से भी कहना चाहिए कि वह Pakistan पर दबाव बनाए ताकि वह आतंकियों पर लगाम लगाए। अगर यह सब प्रयास विफल हो जाएं तो India यह कह सकेगा कि उसने हर शांति प्रयास किया और अब निर्णायक कार्रवाई जरूरी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!