19.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025

Airport पर Alia Bhatt का कातिलाना स्टाइल! सिंपल लुक में भी बिखेरा ग्लैमर का जलवा

Airport पर Alia Bhatt का कातिलाना स्टाइल! सिंपल लुक में भी बिखेरा ग्लैमर का जलवा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

बॉलीवुड की फैशन क्वीन Alia Bhatt एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक से सुर्खियों में आ गई हैं! हाल ही में उन्हें Mumbai के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका सिंपल लेकिन क्लासी लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था। बिना किसी भारी-भरकम एक्सेसरी के भी Alia ने ऐसा जलवा बिखेरा कि फैशन लवर्स के लिए यह लुक ट्रेंड बन गया।

Alia ने सफेद टी-शर्ट के साथ स्टाइलिश बेज जैकेट और मैचिंग ट्राउज़र पहना, जो उनकी एलिगेंस को और निखार रहा था। उन्होंने अपने लुक को ज्यादा एक्सेसराइज़ किए बिना ही परफेक्ट बना दिया—बस हाथ में एक ब्रांडेड Louis Vuitton का टोट बैग, आंखों पर स्टेटमेंट ग्लासेस और पैरों में सफेद स्नीकर्स! उनके इस कॉम्बिनेशन ने फैशन के नाम पर कमाल ही कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मेकअप की बात करें तो आलिया ने ‘नो-मेकअप लुक’ अपनाया, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी और भी ज्यादा निखरकर सामने आई। उनके चेहरे की नैचुरल ग्लो, हल्का ब्लश और न्यूड पिंक लिपस्टिक ने उनके लुक को बेहद फ्रेश और Trendy बना दिया। उन्होंने अपने बालों को स्लीक सेंटर-पार्टेड बन में स्टाइल किया, जो उनके क्लासी अंदाज में चार चांद लगा रहा था।

Alia का यह लुक साबित करता है कि सिंपल भी स्टाइलिश हो सकता है! उनके मोनोक्रोम आउटफिट ने फैशन को एक नया आयाम दे दिया है। अगर आप भी Trendy दिखना चाहते हैं, तो आलिया के इस लुक से Inspiration लेना बिल्कुल मत भूलिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!