उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रेल की पटरियों पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया।
2024 से अब तक यह पांचवी घटना है , जिसमें अज्ञात बदमाशों ने ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की है। 8 सितंबर 2024 को प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी।
भारतीय रेलवे ने 10 सितंबर को बताया था कि अगस्त से अब तक देश भर में ट्रेनों को पटरी से उतारने की 19 कोशिशें हो चुकी हैं ।
जून 2023 से अब तक 24 ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर, साइकिल, लोहे की छड़ें और सीमेंट के ब्लॉक जैसी चीजें पटरियों पर पाई गई हैं। रेलवे के अनुसार, 19 घटनाओं में से 15 अगस्त में और चार सितंबर में हुईं, जिसमें कानपुर में ट्रेन के पटरी से उतरने की हालिया कोशिश भी शामिल है।
ये एक डेवलेपिंग स्टोरी है…….

