मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटों की गिनती के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद का कैमरे पर भावुक होते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुआ था, जहां अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक के रुझानों में अजीत प्रसाद 11,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।
वीडियो में देखिए कि कैसे मिल्कीपुर उपचुनाव की वोटो की गिनती के दौरान रो पड़े सपा के सांसद अवधेश प्रसाद:
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर भाजपा के तत्कालीन विधायक गोरखनाथ को हराया था। इसके बाद उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी, जिससे यह उपचुनाव जरूरी हो गया।
रुझानों में समाजवादी पार्टी के पीछे चलने की खबरों के बीच अवधेश प्रसाद के भावुक होने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया था जब अवधेश प्रसाद अयोध्या जिले में एक 22 वर्षीय दलित युवती की नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने की घटना पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान वे बेहद भावुक हो गए और उन्हें शांत करने के लिए पास खड़े लोग उन्हें सांत्वना देते रहे।
अवधेश प्रसाद, जो फैजाबाद लोकसभा सीट (जिसमें अयोध्या भी शामिल है) से सांसद हैं, ने इस घटना से आहत होकर संसद से इस्तीफा देने की बात भी कही। उन्होंने कहा,“मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं यह मामला (प्रधानमंत्री) मोदी के सामने रखूंगा और अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा।”
इस भावुक अपील और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों के बीच अवधेश प्रसाद का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जो राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तर पर गहरी प्रतिक्रिया उत्पन्न कर रहा है।