28.1 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025

Pakistan में फूटा Baloch बम! 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, 7 Pak सैनिक ढेर

Pakistan में फूटा Baloch बम! 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, 7 Pak सैनिक ढेर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Baloch विद्रोहियों ने एक बार फिर Pakistan की सेना को निशाना बनाकर खून की होली खेली है। बीते 24 घंटे के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है जिसमें 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। हमले की ज़िम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की Special Tactical Squad ने ली है। हमला इतना जबरदस्त था कि पाक सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

यह ताजा हमला Balochistan के बोलान जिले के माछकुंड इलाके में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pakistani Army के जवान किसी ऑपरेशन की तैयारी में जुटे थे तभी विद्रोहियों ने रिमोट से गाड़ी में धमाका कर दिया। धमाका इतना तेज़ था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। मौके पर ही सात सैनिकों की मौत हो गई, जबकि बाकी बचे सैनिक जान बचाकर भागे।

Baloch Liberation Army की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह हमला Pakistan की दमनकारी नीतियों का जवाब है। बलूच विद्रोही अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और उनका कहना है कि जब तक Balochistan को आज़ादी नहीं मिलती, ऐसे हमले जारी रहेंगे।

गौरतलब है कि इसी से पहले केच जिले के किलाग इलाके में भी पाक सेना पर हमला किया गया था, जिसमें कई जवान मारे गए थे। लगातार हो रहे इन हमलों से पाकिस्तान की सेना सकते में है और अब तक कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई है।

इस बीच Pakistan के Former Prime Minister Shahid Khaqan Abbasi का बयान भी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि Balochistan अब पाकिस्तान के काबू में नहीं है। “Balochistan अब एक बेलगाम घोड़ा बन चुका है, जो रात होते ही और ज्यादा बेकाबू हो जाता है।”

Pakistan के लिए Balochistan अब एक नासूर बनता जा रहा है, जहां सेना हर दिन अपने ही लोगों के हाथों मारी जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!