दिवंगत सेलेब्रिटी मैनेजर Disha Salian के पिता Satish Salian ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर Shiv Sena (यूबीटी) नेता Aditya Thackeray समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले की पहली सुनवाई के लिए वह अपने वकील Nilesh C. Ojha के साथ अदालत पहुंचे। उन्होंने न्यायपालिका और भगवान पर भरोसा जताते हुए कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी बेटी को इंसाफ मिलेगा।”
Satish Salian ने बड़ा दावा करते हुए सभी कथित आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन Aditya Thackeray, Sooraj Pancholi और Dino Morea समेत सभी संदिग्धों की भी सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि “मुझे और मेरे वकील को सुरक्षा दी जानी चाहिए।”
सालों से चल रहे इस मामले में उन्होंने पूर्ववर्ती महा Vikas Aghadi (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “ढाई साल तक सरकार सत्ता में थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। फिर SIT बनी, लेकिन उसने भी कोई कदम नहीं उठाया। मजबूर होकर मुझे अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब हमें इंसाफ जरूर मिलेगा!”
उधर, Aditya Thackeray पर लगे आरोपों को लेकर Shiv Sena (यूबीटी) Chief Uddhav Thackeray ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई सबूत है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, तो यह आरोप लगाने वालों पर ही उल्टा पड़ सकता है।”
गौरतलब है कि Disha Salian 8 जून 2020 को संदिग्ध हालात में मृत पाई गई थीं। उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत की खबर आई थी। दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठे थे और अब उनके पिता के इस नए कदम से केस फिर से सुर्खियों में आ गया है। क्या सच सामने आएगा या फिर यह मामला एक बार फिर रहस्य बनकर रह जाएगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
