एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Ayesha Khan एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। Ayesha ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे पोस्ट को लाइक कर दिया, जिसमें Kashmir को आजाद करने और भारतीयों का स्वागत न करने की बात कही गई थी। जैसे ही यह बात सामने आई, सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और आयशा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
जिस पोस्ट को Ayesha ने लाइक किया, वह कश्मीरी लेखक Jalees Haider ने लिखा था। इस पोस्ट में कहा गया था कि कश्मीर “आपका टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं” है, बल्कि एक “सबसे अधिक मिलिटरीकृत” इलाका है, जहां लोग “कब्जे और निगरानी” के साये में जीते हैं। पोस्ट में आगे लिखा था कि “Indians का Kashmir में स्वागत नहीं” किया जाएगा और कश्मीर की आजादी के बाद ही सबका खुले दिल से स्वागत होगा।
Ayesha Khan liked a post where it is stated that….”As an Endian, you are not welcome in Kashmir.” pic.twitter.com/uXkoQWEhE6
— Incognito (@Incognito_qfs) April 26, 2025
Ayesha द्वारा इस पोस्ट को लाइक करने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, “ये लोग कभी देश को धर्म से ऊपर नहीं रख सकते।” वहीं दूसरे यूजर्स ने Ravu Dubey से अपील की कि आयशा को उनके शो से हटा दिया जाए। कुछ लोगों ने Mumbai पुलिस को भी टैग कर Ayesha के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल Ayesha Khan ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि Ayesha इस पर क्या सफाई देती हैं।