मंगलवार सुबह एक बड़ा हंगामा उस वक्त खड़ा हो गया जब Muscat से Delhi आ रही IndiGo की Flight 6E 2706 को Nagpur Airport पर emergency landing करनी पड़ी। वजह थी – बम की धमकी। Flight Coachin होते हुए Delhi जा रही थी, लेकिन जैसे ही बम की खबर सामने आई, पायलट ने तुरंत Nagpur में लैंडिंग की अनुमति मांगी और फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया।
Nagpur पुलिस के DCP Lohit Matani के मुताबिक, फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल CISF और बम निरोधक दस्ता विमान की जांच कर रहे हैं, लेकिन शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। फिर भी सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए हर कोना खंगाला जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब ऐसी खतरनाक धमकी से उड़ान में अफरातफरी मची हो। इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को frankfurt से Hyderabad आ रही Lufthansa की फ्लाइट LH752 को भी बम की धमकी मिली थी। वह फ्लाइट India की ओर बढ़ ही रही थी कि Hyderabad Airport को शाम 6:01 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। तुरंत SOP के तहत फ्लाइट को वापस जर्मनी भेज दिया गया।
इतना ही नहीं, 13 जून को भी Thailand के Phuket से Delhi आ रही Air India की flight AI 379 को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे Phuket में emergency landing करनी पड़ी थी। लगातार मिल रही इन धमकियों से यात्रियों में डर का माहौल बन गया है।
फिलहाल Nagpur पुलिस और central agencies बम धमकी के पीछे की साजिश की परतें खोलने में जुट गई हैं। ये धमकियां कहीं साइबर साजिश तो नहीं? या कोई बड़ा आतंकी षड्यंत्र? सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। अब सवाल ये है – क्या उड़ानें अब भी सुरक्षित हैं?
